N1Live National मुख्तार अब्बास नकवी ने आतंकवाद पर पाकिस्तान को दी नसीहत, क्रिकेटर के एक्शन पर जताई आपत्ति
National

मुख्तार अब्बास नकवी ने आतंकवाद पर पाकिस्तान को दी नसीहत, क्रिकेटर के एक्शन पर जताई आपत्ति

Mukhtar Abbas Naqvi advised Pakistan on terrorism, expressed objection to the cricketer's action

भाजपा के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने एशिया कप के सुपर 4 मुकाबले में पाकिस्तानी क्रिकेटर साहिबजादा फरहान के बल्ले से बंदूक चलाने वाले एक्शन पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी क्रिकेटर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ सकते। उन्होंने आतंकवाद पर पाकिस्तान को एक नसीहत भी दी।

भाजपा नेता ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि एक जानवर ऐसा होता है, जिसकी कितनी भी पिटाई हो, उसकी पूंछ सीधी नहीं होती। भले ही उसको एक बोतल में ही क्यों न बंद कर दिया जाए।

जीएसटी 2.0 सुधारों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वन नेशन वन टैक्स के माध्यम से समाज के सशक्तिकरण को ध्यान में रख आर्थिक सुधार किए हैं। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि ये सुधार अर्थव्यवस्था को मजबूत करेंगे, लेकिन विरोध करने वाले कभी भी सुधारों से सहमत नहीं होंगे, क्योंकि उनका मकसद सिर्फ सियासी प्रहार करना है।

नकवी ने कहा कि कांग्रेस के समय में अर्थव्यवस्था ठीक नहीं थी, लेकिन आज अर्थव्यवस्था बढ़ रही है तो विपक्ष सरकार को बदनाम करने में लगी है। भारत तेजी से चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है।

हम लोग स्वदेशी को अपनाकर आत्मनिर्भर भारत की ओर बढ़ रहे हैं। भारत जल्द ही तीसरी अर्थव्यवस्था बनेगा, लेकिन विपक्ष को यह सब बर्दाश्त नहीं है।

उन्होंने कहा कि नवरात्रि लोगों को आस्था से जुड़ा है। हर व्यक्ति को इसका सम्मान करना चाहिए। कोई जिद करने लग जाए कि वहां बिरियानी का ठेला लगाएंगे तो यह गलत है। ऐसी सोच के प्रति लोगों में नफरत पैदा करती है। हम लोग एक दूसरे का सम्मान करना चाहिए।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बयान पर मुख्तार अब्बास नकवी ने पाकिस्तान को आतंकवाद की फैक्ट्री करार दिया।

उन्होंने कहा कि ‘मेड इन इस्लामाबाद’ दहशतगर्द दरिंदे हैं, जो इस्लाम के सिद्धांतों और इस्लामाबाद के अस्तित्व के दुश्मन हैं। पाकिस्तान को समझना चाहिए कि आतंकवादियों को पनाह देकर इस्लाम की सुरक्षा नहीं की जा सकती। दहशतगर्दी का उत्पादन इस्लाम के सिद्धांतों और इस्लामाबाद के अस्तित्व के खिलाफ है।

Exit mobile version