January 7, 2026
National

बहुभाषी सोच और सांस्कृतिक शक्ति से ही बनेगा ‘नया भारत’: आनंदीबेन पटेल

Multilingual thinking and cultural strength will create a ‘New India’: Anandiben Patel

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राष्ट्रीय युवा उत्सव ‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग-2026’ के लिए चयनित उत्तर प्रदेश के 79 प्रतिभागियों से राजभवन में संवाद किया। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे भारत की समृद्ध सांस्कृतिक परंपराओं के वैश्विक प्रसार और बहुभाषी दृष्टिकोण को अपनाकर ‘नए भारत’ के निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाएं।

राज्यपाल ने प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए उनकी वेशभूषा और साफा/पगड़ी को सम्मान, दायित्व और विश्वास का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि जिस उद्देश्य से युवा राष्ट्रीय मंच पर जा रहे हैं, उसमें सफलता प्राप्त कर उत्तर प्रदेश की प्रतिष्ठा को गौरवान्वित करना उनका कर्तव्य है।

राज्यपाल ने विश्वास जताया कि सभी प्रतिभागी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने कहा कि विश्व को दिशा देने के लिए भारत की सांस्कृतिक शक्ति का वैश्विक विस्तार आवश्यक है।

योग परंपरा का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के माध्यम से भारत ने दुनिया को अपनी सांस्कृतिक विरासत से परिचित कराया है। विदेश प्रवास के अनुभव साझा करते हुए उन्होंने चीन में बच्चों द्वारा योग अभ्यास और भारतीय प्रशिक्षकों की भूमिका को भारत की सांस्कृतिक स्वीकार्यता का प्रमाण बताया।

भाषा की भूमिका पर जोर देते हुए राज्यपाल ने कहा कि ‘नया भारत और नई दुनिया’ केवल एक या दो भाषाओं से नहीं चलेगी, बल्कि बहुभाषी सोच अपनानी होगी। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के संयुक्त राष्ट्र में हिंदी भाषण का उल्लेख करते हुए कहा कि आज भी विश्वभर के युवा हिंदी, पाली और संस्कृत जैसी भारतीय भाषाओं में रचित ग्रंथों पर शोध के लिए भारत आ रहे हैं।

राज्यपाल ने युवाओं को आपसी परिचय, सांस्कृतिक आदान-प्रदान और देशभर के युवाओं से नेटवर्किंग की प्रेरणा दी। उन्होंने सकारात्मक सोच, सृजनात्मक लेखन और अनुभवों को संजोने पर बल देते हुए कहा कि उत्कृष्ट उपलब्धि के साथ लौटने वाले प्रतिभागियों को पुनः राजभवन में आमंत्रित किया जाएगा।

इस अवसर पर राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), खेल एवं युवा कल्याण गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग युवाओं को नेतृत्व, नवाचार और राष्ट्र निर्माण से जोड़ने का प्रभावी मंच है। उन्होंने युवाओं से प्रधानमंत्री के विकसित भारत के संकल्प को साकार करने में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।

गौरतलब है कि स्वामी विवेकानंद जयंती (12 जनवरी) के अवसर पर आयोजित 29वां राष्ट्रीय युवा महोत्सव ‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग-2026’ का आयोजन 08 से 12 जनवरी, 2026 तक भारत मंडपम, नई दिल्ली में किया जा रहा है। कार्यक्रम चार प्रमुख ट्रैक्स-कल्चरल एंड इनोवेशन, विकसित भारत चैलेंज, डिजाइन फॉर भारत और हैक फॉर सोशल कॉज के माध्यम से 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं को राष्ट्रीय चुनौतियों के समाधान और नवाचार के अवसर प्रदान करेगा।

Leave feedback about this

  • Service