N1Live National प्लास्टिक मुक्त महाकुंभ के लिए नगर निगम ने तेज किया अभियान
National

प्लास्टिक मुक्त महाकुंभ के लिए नगर निगम ने तेज किया अभियान

Municipal Corporation intensifies campaign for plastic free Mahakumbh

प्रयागराज, 2 दिसंबर । प्रयागराज का महाकुंभ विश्व के सबसे बड़े सम्मेलनों में से एक है। सीएम योगी ने महाकुंभ को दिव्य-भव्य के साथ ग्रीन के तौर पर विकसित करने के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी महाकुंभ के वैश्विक सम्मेलन से प्लास्टिक मुक्त, ग्रीन महाकुंभ का संदेश पूरे विश्व में फैलाना चाहते हैं।

उन्होंने महाकुंभ को पूरी तरह पर्यावरण की शत्रु प्लास्टिक से मुक्त रखने का संकल्प लिया है। इस दिशा में नगर निगम प्रयागराज भी नगर आयुक्त सीएम गर्ग के निर्देशन में पूरे शहर में प्लास्टिक मुक्त प्रयागराज का अभियान चला रहा है। नगर निगम की टीम इंफोर्समेंट व्हीकल के साथ शहर में प्लास्टिक मुक्त प्रयागराज के लिए लोगों को जागरूक कर रही हैं। साथ ही नियमों का उल्लघंन करने वालों पर इंफोर्समेंट की कार्रवाई भी की जा रही है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के मुताबिक महाकुंभ 2025 को स्वच्छ महाकुंभ, ग्रीन महाकुंभ बनाने का प्रयास किया जा रहा। इस दिशा में जहां एक ओर मेला प्राधिकरण मेला क्षेत्र को पूरी तरह प्लास्टिक मुक्त रखने की कवायद कर रहा है, तो वहीं नगर निगम प्रयागराज भी पूरे शहर को प्लास्टिक फ्री रखने का अभियान चला रहा है।

नगर आयुक्त सीएम गर्ग के मार्गदर्शन और निर्देशन में पूरे शहर में 12-12 सदस्यों की 2 टीमें और 6 इन्फोर्समेंट व्हीकल के साथ स्वच्छ प्रयागराज, प्लास्टिक मुक्त प्रयागराज का अभियान चला रही है। उनके निर्देशों के मुताबिक पूरे शहर को 3 नोड और 8 जोन में बांटा गया है। दोनों टीमें पूरे शहर में प्लास्टिक मुक्त प्रयागराज का जागरूकता अभियान चला रही हैं। साथ ही सिंगल यूज्ड प्लास्टिक का उपयोग करने वालों, गंदगी फैलाने वालों और नगर निगम के निर्देशों का उल्लघंन करने वाले दुकानदारों के साथ इन्फॉर्मेंट की कार्रवाई भी की जा रही है। चेतावनी के बाद भी नियमों का उल्लघंन करने वालों से जब्ती और चालान वसूली भी की जा रही है।

प्रयागराज नगर निगम विशेष तौर पर महाकुंभ के दौरान पूरी तरह प्लास्टिक मुक्त रखना चाहता है, ताकि, महाकुंभ से स्वच्छ, हरित पर्यावरण का संदेश विश्व पटल तक पहुंचे। नगर निगम प्रयागराज के नागरिकों और दुकानदारों से पर्यावरण की शत्रु प्लास्टिक के प्रयोग को हतोत्साहित कर रहा है। प्लास्टिक के विकल्प के तौर पर कुल्हड़, दोनें, पत्तल व कपड़े और जूट के थैलों के प्रयोग को प्रोत्साहित कर रहा है। साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वालों के साथ सख्त कार्रवाई भी की जा रही है।

इसके लिए नगर निगम की जागरूकता और इंफोर्समेंट टीम में 2 ट्रक, 1 जेसीबी के साथ 4 गार्ड, 10 गैंगमैन, 1 नोडल आरई के साथ अभियान जारी है। जरूरत पड़ने पर पुलिस की मदद भी ली जा रही है। प्रयागराज नगर निगम सीएम योगी के स्वच्छ महाकुंभ और ग्रीन महाकुंभ के संकल्प को सिद्धी तक पहुंचाने का कार्य कर रहा है।

Exit mobile version