नगर निगम रिज मॉल रोड पर कर रहा पानी की बर्बादी
शिमला में पीएम के दौरे के लिए पानी से हो रही धुलाई
शिमला में जनता पानी के लिए तरस रही
राजधानी शिमला में पानी के लिए लोग तरस रहे है। शहर के कई हिस्सों में पानी तीन से चार दिन बाद आ रहा है वहीं नगर निगम रिज मैदान और माल रोड पर पानी की बर्बादी कर रहा है। प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए नगर निगम द्वारा रिज मैदान और माल रोड को हजारों लीटर पानी के टैंकर से पानी डाल कर साफ़ किया जा रहा है। जिस पर शहर के लोग काफी गुस्साए हैं।
शिमला शहर के लोगों का आरोप है कि एक तरफ शहर में पानी का संकट चल रहा है तो वहीं दूसरी तरफ नगर निगम पानी की बर्बादी करने में जुटा है। लोगों को पीने के लिए पानी नहीं आ रहा है जिससे काफी मुश्किल हो रही है ।नगर निगम शहर कि सड़कों को पानी से धो कर पानी की बर्बादी करने में जुटा है। पीएम का दौरा दस दिन बाद है, लेकिन अभी से शहर में पानी की बर्बादी की जा रही है। दो साल पहले भी शहर में पानी के लिए त्राहि मची थी अब भी पानी को बर्बाद कर वैसी ही स्थिति को तैयार किया जा रहा है।
शिमला निवासी
शिमला से एनवन लाइव के लिए योगराज शर्मा की रिपोर्ट