N1Live National धौलपुर में युवा नेता की हत्या : अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने उठाए सवाल
National

धौलपुर में युवा नेता की हत्या : अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने उठाए सवाल

Murder of young leader in Dholpur: Ashok Gehlot and Sachin Pilot raised questions

राजस्थान के धौलपुर में युवा कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह राजपूत की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। भूपेंद्र सिंह राजपूत की हत्या के बाद कांग्रेस नेताओं ने कानून व्यवस्था को लेकर राजस्थान सरकार पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने सरकार से दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने भजनलाल सरकार पर सवाल उठाए। उन्होंने एक्स पर लिखा, “हमारे कांग्रेस परिवार के साथी, युवा नेता भूपेंद्र सिंह राजपूत पर हमला किया गया और उनकी नृशंस हत्या कर दी गई। प्रदेशवासी रोजाना बिगड़ती जा रही कानून व्यवस्था को लेकर असंतुष्ट हैं। पुलिस को दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करना चाहिए। भूपेंद्र के परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। ईश्वर उन्हें यह असीम दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।”

राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने भूपेंद्र सिंह की हत्या पर दुख जताया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “राजस्थान युवा कांग्रेस के साथी भूपेंद्र सिंह राजपूत की निर्मम हत्या अत्यंत दुःखद है और इस हमले की मैं घोर निंदा करता हूं। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों के साथ हैं। मैं सरकार से मांग करता हूं कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर कठोरतम कार्रवाई की जाए।”

वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की। उन्होंने एक्स पर लिखा, “राजस्थान प्रदेश यूथ कांग्रेस के नेता भूपेंद्र सिंह राजपूत की दिनदहाड़े हत्या राजस्थान सरकार के अधीन कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति का एक जीता जागता उदाहरण है। भूपेंद्र के लिए न्याय का संघर्ष कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता करेगा।”

वहीं, धौलपुर पुलिस ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है। धौलपुर पुलिस ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, “इस संबंध में सीओ मनियां के नेतृत्व में सर्किल के सभी थानों की टीमें मौके पर हैं। अग्रिम कार्रवाई और आरोपियों की तलाश में दबिश जारी है।”

बता दें कि धौलपुर के राजाखेड़ा शहर में मंगलवार को युवा कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह राजपूत पर कुछ लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया था। इसके बाद वे भूपेंद्र को अधमरी अवस्था में छोड़कर मौके से फरार हो गए थे। हालांकि, उसे इलाज के लिए तुरंत ही अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन भूपेंद्र ने इलाज के दौरान बुधवार को दम तोड़ दिया।

फिलहाल पुलिस का कहना है कि परिजनों की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Exit mobile version