N1Live National मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड अपने मकसद से भटका : शहाबुद्दीन रजवी
National

मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड अपने मकसद से भटका : शहाबुद्दीन रजवी

Muslim Personal Law Board deviated from its purpose: Shahabuddin Razvi

ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड अपने मकसद से भटक गया है। उसे सियासी लोगों ने हाईजैक कर लिया है।

ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी सोमवार को अपने एक बयान में कहा कि आज आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड का धरना है। धरना का अधिकार सभी को है। मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड का जब गठन हुआ था, तब उसका मकसद शरई और मुस्लिम के बीच जो भी बुराइयां फैल रही थीं, तब उनके खात्मे के लिए हुआ था। लेकिन मुस्लिम ला बोर्ड अपने मकसद से भटक गया है।

उन्होंने कहा कि पहले बोर्ड में राजनीतिक व्यक्तियों को कोई भी ओहदा या मेंबर नहीं बनाया जाता था। मगर अब का जो बोर्ड है, उसमें हिंदुस्तान में जितनी भी सियासी पार्टियां हैं, उनके सांसद या अन्य ओहदे में हो, वे सब बोर्ड में मेंबर हैं। या उनको कोई न कोई जरूर पोर्टफोलियो दिया गया है। रजवी ने कहा कि सपा, कांग्रेस और आईएमआईएम के मुखिया ओवैसी साहब खुद मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड में शामिल हैं और मेंबर भी हैं। लॉ बोर्ड शरई और सामाजिक दोनों मामलों से भटक गया है। अब लगता है कि बोर्ड को सियासी लोगों ने हाईजैक कर लिया है। यह मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के लिए घातक होगा।

ज्ञात हो कि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ आज 17 मार्च को दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरने का आयोजन कर रहा है। इसमें विभिन्न मुस्लिम संगठनों और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ ही विपक्ष के कई सांसदों को आमंत्रित किया गया है। उधर, संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने कहा कि मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने पहले ही समिति के समक्ष अपनी चिंताएं प्रस्तुत कर दी हैं और रिपोर्ट में उन बिंदुओं पर विचार किया गया है।

Exit mobile version