N1Live Haryana सरसों की खरीद 28 मार्च से शुरू होगी
Haryana

सरसों की खरीद 28 मार्च से शुरू होगी

चंडीगढ़ 14 फरवरी

हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने आज राज्य में सरसों, चना और सूरजमुखी की समय पर खरीद की व्यवस्थाओं की समीक्षा की। प्रदेश में 28 मार्च से सरसों, एक अप्रैल से चना और एक जून से सूरजमुखी की खरीद शुरू होगी।

कौशल ने अधिकारियों को उपार्जन की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने, उपार्जन केन्द्रों को चिन्हित करने, भण्डारण एवं बारदानों की समुचित व्यवस्था करने तथा रबी फसलों की समय पर उपार्जन प्रारंभ करने के निर्देश दिये

कौशल को अवगत कराया गया कि राज्य में 18.16 लाख एकड़ में सरसों की खेती की गई है, जबकि 2022-23 में चना और सूरजमुखी की खेती क्रमशः 93,000 एकड़ और 37,000 एकड़ में की गई है।

Exit mobile version