N1Live Entertainment ‘सारे जहां से अच्छा’ में मेरा किरदार लंबा नहीं, लेकिन असरदार है : कृतिका कामरा
Entertainment

‘सारे जहां से अच्छा’ में मेरा किरदार लंबा नहीं, लेकिन असरदार है : कृतिका कामरा

My role in 'Saare Jahaan Se Achcha' is not long but it is effective: Kritika Kamra

अभिनेत्री कृतिका कामरा इन दिनों ‘सारे जहां से अच्छा’ सीरीज के रिलीज होने का इंतजार कर रही हैं। इस कड़ी में उन्होंने अपनी भूमिका को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि उन्हें इस सीरीज में काम करके खुशी और आत्मविश्वास महसूस हुआ। साथ ही बताया कि इसमें सिर्फ एक या दो नहीं, बल्कि कई मुख्य कलाकार हैं।

कृतिका कामरा ने कहा, “मैंने पहले भी कई ऐसी कहानियों में काम किया है जिनमें महिला किरदार बहुत मजबूत रहे हैं, और ये अनुभव मेरा आत्मविश्वास को बढ़ाता है। लेकिन मेरे लिए ये सबसे जरूरी है कि जो रोल मुझे मिल रहा है, वो दमदार हो और कहानी ऐसी हो जो मुझे पसंद आए और जिसपर मैं भरोसा कर सकूं।”

उन्होंने कहा कि ‘सारे जहां से अच्छा’ देशभक्ति से भरी कहानी है। इसमें कई पहलू हैं; हर किरदार और घटना के पीछे कई रहस्य छिपे हैं।

कृतिका ने कहा, “भले ही मेरा रोल ज्यादा लंबा न हो, लेकिन कहानी में मेरे किरदार का असर काफी बड़ा है, इसलिए मुझे अपने किरदार को लेकर पूरा विश्वास है कि वह दर्शकों के दिलों में उतरेगा। मैं खुद को इस सीरीज का जरूरी हिस्सा मानती हूं।”

उन्होंने आगे कहा, “मेरे लिए किरदार की लंबाई नहीं, बल्कि उसका असरदार और मकसद होना ज्यादा जरूरी है। एक एक्टर के तौर पर मुझे वही रोल पसंद आते हैं जो कुछ मतलब रखते हों। मैं सच में चाहती हूं कि ये शो जल्दी लोगों तक पहुंचे, क्योंकि इसकी कहानी बहुत मजबूत और प्रेरणादायक है।”

इस सीरीज में कृतिका कामरा के अलावा, प्रतीक गांधी, रजत कपूर, सनी हिंदुजा, सुहैल नय्यर, तिलोत्तमा शोम और अनूप सोनी अहम रोल में हैं। इसकी कहानी 1970 के दशक के समय पर आधारित है, जिसमें जासूसी, बलिदान और देशभक्ति को दिखाया गया है।

यह मिशन पर आधारित कहानी गौरव शुक्ला ने बनाई है और इसे बॉम्बे फेबल्स नाम की कंपनी ने प्रोड्यूस किया है। भावेश मंडलिया इस शो के क्रिएटिव प्रोड्यूसर हैं, वहीं इसे सुमित पुरोहित ने निर्देशित किया है।

इसकी कहानी भावेश मंडलिया, गौरव शुक्ला, मेघना श्रीवास्तव, अभिजीत खुमान, शिवम शंकर, कुणाल कुशवाह और इशराक शाह ने मिलकर लिखी है। ‘सारे जहां से अच्छा’ 13 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के लिए तैयार है।

Exit mobile version