N1Live National ‘बिटक्वाइन विवाद’ पर बोले नाना पटोले, सुधांशु त्रिवेदी और रविंद्र पाटिल के खिलाफ मानहानि का केस करेंगे
National

‘बिटक्वाइन विवाद’ पर बोले नाना पटोले, सुधांशु त्रिवेदी और रविंद्र पाटिल के खिलाफ मानहानि का केस करेंगे

Nana said on 'Bitcoin controversy', will file defamation case against Patole, Sudhanshu Trivedi and Ravindra Patil

भंडारा (महाराष्ट्र), 21 नवंबर । महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने बुधवार को महाराष्ट्र के भंडारा में पत्रकारों से बात की। उन्होंने विधानसभा चुनाव और बढ़ते ‘बिटक्वाइन विवाद’ पर अपनी प्रतिक्रिया दी।

नाना पटोले ने दावा किया कि महाराष्ट्र में कांग्रेस के लीडरशिप में ही ‘महा विकास अघाड़ी’ की सरकार बनेगी और मुख्यमंत्री की कुर्सी पर ‘महा विकास अघाड़ी’ का नेता बैठेगा। उन्होंने कहा कि मतदान के जो रुझान देखने को मिल रहे हैं, उस हिसाब से प्रदेश में सबसे ज्यादा कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार चुनकर आएंगे।

नाना पटोले ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े मंगलवार को एक होटल में पैसे बांटते हुए पकड़े गए। उन्होंने चुनाव आयोग के नियम का भी पालन नहीं किया। उन्होंने दावा किया कि वह चिट्ठी बांटने गए हैं। ऐसे में इसका यह अर्थ निकलता है कि भाजपा में कार्यकर्ता भी खत्म हो गए हैं। एक भाजपा प्रत्याशी के गोडाउन से दारू की बोतलें मिलीं, जबकि वह क्षेत्र दारू बंदी का है। ऐसे में दारू और पैसा बांट कर क्या वह वोट का जिहाद करना चाहते हैं? यह सवाल खड़ा होता है।

‘बिटक्वाइन कांड’ में नाम आने के सवाल पर कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा जिस आईपीएस अधिकारी रवींद्र पाटिल को लाई है, वह आईपीएस है ही नहीं। भाजपा एक जुमले वाली पार्टी हो गई है, वह चुनाव से एक दिन पहले शाम को ऐसी हरकत कर रही है। नाना पटोले ने कहा, “वे जिस आईपीएस अधिकारी को लाए, वह खुद जेल में था। उन्होंने जो ऑडियो वायरल किया है, उसमें मेरी आवाज भी नहीं है।”

उन्होंने कहा, “हमने इस झूठे आरोप के खिलाफ उनको कानूनी नोटिस दिया है और एफआईआर भी दर्ज करवाया है। सुधांशु त्रिवेदी और रविंद्र पाटिल पर मानहानि का दावा भी करेंगे। इस तरह से किसी की बदनामी करना हमेशा भाजपा की खासियत रही है। मुझे लगता है की दूध का दूध और पानी का पानी होना चाहिए।”

Exit mobile version