N1Live Entertainment राष्ट्रीय बालिका दिवस: वंचित लड़कियों के शिक्षा की जिम्मेदारी लेंगे आदित्य, बोले- ‘ये सबसे बड़ा उपहार’
Entertainment

राष्ट्रीय बालिका दिवस: वंचित लड़कियों के शिक्षा की जिम्मेदारी लेंगे आदित्य, बोले- ‘ये सबसे बड़ा उपहार’

National Girl Child Day: Aditya will take the responsibility of education of deprived girls, said - 'This is the biggest gift'

राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर अभिनेता आदित्य सील ने पांच वंचित लड़कियों को शिक्षित करने का संकल्प लिया है। इस अवसर पर अभिनेता ने कहा कि शिक्षा ही सबसे बड़ा उपहार है।

इस पहल पर अपने विचार साझा करते हुए आदित्य ने कहा, “शिक्षा सबसे बड़ा उपहार है और मैं इन युवा लड़कियों के उज्ज्वल भविष्य को आकार देने का हिस्सा बनना चाहता हूं।”

अभिनेता ने आगे कहा, “उन्हें बढ़ते, सफल होते और कॉलेज से ग्रेजुएट होते देखना मेरे जीवन के सबसे गौरवपूर्ण क्षणों में से एक होगा। मैंने वंचित बच्चों का समर्थन करने के लिए अनुष्का (पत्नी) के समर्पण की हमेशा प्रशंसा की है और इस बार मैं खुद यह जिम्मेदारी लेना चाहता था। साथ मिलकर हम इन लड़कियों के बेहतरीन जीवन के लिए काम करते हैं।”

आदित्य अपनी पत्नी, अभिनेत्री और सामाजिक कार्यकर्ता अनुष्का रंजन के एनजीओ के माध्यम से युवा लड़कियों के विकास के लिए आगे आए हैं। अनुष्का रंजन के एनजीओ का नाम ‘बेटी’ है।

आदित्य के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी पिछली रिलीज ‘खेल खेल में’ थी, जिसमें उनके साथ अभिनेता अक्षय कुमार, तापसी पन्नू, वाणी कपूर, फरदीन खान, एमी विर्क, प्रज्ञा जायसवाल, अपारशक्ति खुराना, जॉनी लीवर समेत अन्य कलाकार नजर आए थे। फिल्म का निर्देशन मुदस्सर अजीज ने किया था।

आदित्य ने मनीषा कोइराला के साथ ‘कामुक’ में काम कर करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद अभिनेता रोमांटिक-ड्रामा ‘तुम बिन 2’, ‘स्टूडेंट ऑफ दी ईयर’ में नजर आए। इसके बाद वह ‘फितरत’ और ‘द एम्पायर’ जैसी सीरीज में भी नजर आए थे।

आदित्य के आगामी प्रोजेक्ट पर नजर डालें तो उनके पास ‘महाराग्नि: क्वीन ऑफ क्वींस’ है, जिसमें उनके साथ मुख्य भूमिका में अभिनेत्री काजोल नजर आएंगी।

राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुरुआत 2008 में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और भारत सरकार ने की थी, जिसका उद्देश्य भारतीय समाज में लड़कियों के साथ होने वाली असमानताओं के बारे में जन जागरूकता फैलाना है।

Exit mobile version