January 23, 2025
National

चतरा में नक्सलियों का स्टोन माइंस पर हमला, मशीनें फूंकी, कर्मियों से मारपीट

Naxalites attack stone mines in Chatra, blow up machines, beat up workers

रांची, 23 जनवरी । झारखंड के चतरा जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित संगठन टीएसपीसी (तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी) के नक्सलियों ने एक स्टोन माइंस पर धावा बोलकर दो पोकलेन मशीनों को आग के हवाले कर दिया।

उन्होंने माइंस में काम कर रहे मजदूरों और कर्मियों से मारपीट भी की।

हमलावर नक्सलियों ने जाते हुए धमकी दी कि उनकी इजाजत के बगैर इलाके में किसी ने काम करने की जुर्रत की तो इसके गंभीर परिणाम होंगे।

जिस स्टोन माइंस पर हमला किया गया है, वह लुटा नामक गांव में स्थित है और इसका संचालन हजारीबाग निवासी राम लखन मेहता की कंपनी मां कौलेश्वरी एंटरप्राइजेज करती है।

वारदात बीती रात की है। बताया जा रहा है कि वारदात को अंजाम देने में हरेंद्र गंझू नामक नक्सली कमांडर के दस्ते का हाथ है। वह खुद 20 हथियारबंद लोगों के दस्ते के साथ हमले की अगुवाई कर रहा था।

हमले के बाद उसने मौके पर धमकी भरे पर्चे भी छोड़े हैं।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है।

माना जा रहा है कि लेवी व रंगदारी के लिए वारदात को अंजाम दिया गया है।

बता दें कि बीते दो महीने के दौरान झारखंड में निर्माण स्थलों और माइन्स पर नक्सलियों ने आधा दर्जन से ज्यादा हमले किए हैं।

Leave feedback about this

  • Service