N1Live Uttar Pradesh कोल्ड वेव, फाग और प्रदूषण की तिहरी मार झेल रहा है एनसीआर
Uttar Pradesh

कोल्ड वेव, फाग और प्रदूषण की तिहरी मार झेल रहा है एनसीआर

NCR is facing the triple blow of cold wave, fog and pollution.

नोएडा, 18 दिसंबर । राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में एक तरफ जहां ठंड बढ़ रही है, वहीं दूसरी तरफ प्रदूषण से हवा जहरीली होती जा रही है। ग्रेप 4 के नियम लागू कर दिए गए हैं और बुधवार सुबह से एनसीआर के लोगों का सामना घने कोहरे से भी हुआ। पहले बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सोमवार शाम को ग्रेप 3 लागू किया गया था लेकिन रात तक ग्रेप 4 लागू करने का निर्णय ले लिया गया। मौसम विभाग की मानें तो अब न्यूनतम तापमान के साथ-साथ अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी। बढ़ती ठंड को देखते हुए नोएडा में जिलाधिकारी के आदेश के बाद स्कूलों का समय 9 बजे का कर दिया गया है।

बुधवार सुबह घने कोहरे की चादर ने पूरे एनसीआर को ढक रखा था और वाहन चालकों की रफ्तार पर लगाम लग गई थी। विजिबिलिटी काफी कम होने की वजह से वाहन चालकों को काफी ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले तीन से चार दिनों तक घना कोहरा एनसीआर में छाने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के मुताबिक कोल्ड वेव की वजह से न्यूनतम तापमान के साथ-साथ अब अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी।

वहीं दूसरी तरफ ग्रेप 4 की पाबंदियां लागू होने के बाद खुले में कचरा जलाने पर रोक रहेगी। बीएस 6 डीजल, इलेक्ट्रिक और सीएनजी बसों को छोड़कर एनसीआर के रास्ते दूसरे राज्यों से दिल्ली में आने वाली डीजल बसों के दिल्ली में प्रवेश पर रोक रहेगी। इसके अलावा निर्माण कार्यों पर रोक के साथ ही निर्माण सामग्री को ढोने वाले वाहनों पर भी प्रतिबंध रहेगा। बीएस-4 और उससे नीचे के मानकों वाले हल्के वाहन, डीजल कारों पर भी पाबंदी रहेगी। ग्रेप 4 के लागू होने के बाद वायु गुणवत्ता सूचकांक में काफी ज्यादा सुधार देखने को नहीं मिल रहा है। एनसीआर में एक्यूआई 300 के पार पहुंचा हुआ है। कई इलाके ऐसे हैं जहां एक्यूआई 350 तक भी पहुंच चुका है।

मौसम विभाग के मुताबिक अगर आज यानी 18 दिसंबर के तापमान की बात की जाए तो अधिकतम तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री दर्ज किया गया है और उसके साथ-साथ घना कोहरा भी देखने को मिला। 19 दिसंबर से लेकर 22 दिसंबर तक जारी किए गए मौसम विभाग के अलर्ट के मुताबिक एनसीआर वालों को घने कोहरे का सामना करना पड़ेगा।

Exit mobile version