July 3, 2025
National

कोलकाता गैंगरेप केस को लेकर एनसीडब्ल्यू सख्त : विजया किशोर रहाटकर

NCW is strict on Kolkata gangrape case : Vijaya Kishore Rahatkar

राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष विजया किशोर रहाटकर गुरुवार को गुजरात की राजधानी गांधीनगर पहुंची। इस दौरान उन्होंने कोलकाता गैंगरेप केस को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा कि एनसीडब्ल्यू इस मामले को लेकर सख्त है।

रहाटकर ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से कोलकाता गैंगरेप मामले पर बात करते हुए कहा, “मैं आज गुजरात दौरे पर आई हूं और आज गुजरात के बारे में बात करूंगी, लेकिन हम जो कहना चाहते थे (कोलकाता गैंगरेप केस के मामले में), वह हमने बहुत स्पष्ट रूप से कह दिया है। इस मुद्दे पर हमने स्टैंड भी लिया और इस पर (कोलकाता गैंगरेप केस) बहुत सख्त भी हैं।”

भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान (ईडीआईआई) और राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने मिलकर महिलाओं के उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए एक सत्र आयोजित किया। इस आयोजन में राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा, “मुझे ईडीआईआई में आकर बहुत खुशी हो रही है। गुजरात की हमारी उद्यमी बहनों ने उल्लेखनीय कार्य किया है। उन्होंने अपने घरों का प्रबंधन करते हुए अपने हस्तशिल्प का प्रदर्शन किया है। हमारी उद्यमी बहनों की हस्तकला देश ही नहीं बल्कि विदेशों तक पहुंच रही है, जिस वजह से ये महिलाएं आर्थिक रूप से भी मजबूत हुई हैं।”

विजया रहाटकर ने कहा, “मुझे इन महिलाओं के काम ने काफी प्रभावित किया है। महिलाओं की हस्तकला के माध्यम से हमारा ग्रामीण क्षेत्र भी आगे बढ़ रहा है। इसलिए उद्यमी बहनों के साथ संवाद भी किया जा रहा है।”

उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एक लॉ स्टूडेंट से गैंगरेप की घटना पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लिया था। पीड़ित छात्रा ने तीन युवकों पर लॉ कॉलेज परिसर में गैंगरेप के आरोप लगाए थे, जिनमें से दो वर्तमान छात्र हैं।

घटना के बाद आयोग ने कोलकाता पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर तीन दिन के भीतर कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी थी।

Leave feedback about this

  • Service