May 22, 2025
National

कांग्रेस के बिना एनडीए को नहीं हराया जा सकता, बिहार का चुनाव राहुल गांधी के नेतृत्व में लड़ने की जरूरत : पप्पू यादव

NDA cannot be defeated without Congress, Bihar elections need to be fought under the leadership of Rahul Gandhi: Pappu Yadav

पूर्णिया के निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने गुरुवार को साफ लहजे में कहा कि कांग्रेस के बिना एनडीए को नहीं हराया जा सकता। बिहार का चुनाव राहुल गांधी के नेतृत्व में लड़ने की जरूरत है, तभी हम सफल हो सकते हैं।

पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान महागठबंधन की सरकार बनने पर मुकेश सहनी के उपमुख्यमंत्री बनने को लेकर दिए गए बयान पर निर्दलीय सांसद ने कहा, “यह उनकी अपनी व्यक्तिगत राय है। वे नेता हैं और उनको अधिकार है अपनी मांग रखने का। मैं कांग्रेस का कार्यकर्ता हूँ और मैं इतना ही कह सकता हूं कि कांग्रेस के बगैर एनडीए को नहीं हराया जा सकता है। सभी जाति, धर्म, वर्ग का कांग्रेस नेता राहुल गांधी के प्रति सम्मान है। एसटी, एससी, ओबीसी, अल्पसंख्यक, ऊंची जाति के लोग हों, सभी की उम्मीदें राहुल गांधी हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि बिहार का चुनाव हमें राहुल गांधी के नेतृत्व में लड़ने की जरूरत है, तभी हमें सफलता मिलेगी। आज राष्ट्र के सवाल पर या स्वाभिमान के सवाल पर, युवाओं के मुद्दों पर सभी की उम्मीद राहुल गांधी बन गए हैं। इधर, बिहार में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव में वार-पलटवार के बीच सांसद पप्पू यादव ने कहा कि 15 साल राजद की सरकार और 20 साल एनडीए की सरकार, दोनों लोगों ने मिलकर बिहार को बर्बाद किया। आज बिहार में सबसे बुरी स्थिति स्वास्थ्य विभाग की है। कहीं अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन नहीं है तो कहीं एमआरआई नहीं है।

उन्होंने कहा कि केवल पैसे के लिए भवन पर भवन बन रहे हैं। पहले ठेकेदारी होगी, उसके बाद वसूली होगी। न वहां डॉक्टर होंगे, न दवाई होगी। विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव भी चार साल उपमुख्यमंत्री रहे, स्वास्थ्य विभाग भी इनके पास था। उन्होंने आगे स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को भी नसीहत देते हुए कहा कि आलोचना सहनी चाहिए। स्वास्थ्य मंत्री हैं तो लोग अपेक्षा करेंगे। स्वास्थ्य विभाग की स्थिति सही नहीं है।

Leave feedback about this

  • Service