N1Live National बिहार में एनडीए दो-तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनाएगा: नित्यानंद राय
National

बिहार में एनडीए दो-तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनाएगा: नित्यानंद राय

NDA will form government in Bihar with two-thirds majority: Nityanand Rai

बिहार विधानसभा चुनाव की 243 सीटों पर दो चरणों में मतदान संपन्न होने के बाद आईएएनएस मैटराइज सर्वे पर केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने दावा किया है कि एनडीए दो तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनाएगा।

बिहार विधानसभा चुनाव की 122 सीटों पर 11 नवंबर को दूसरे और अंतिम चरण का मतदान संपन्न हुआ। 11 नवंबर की शाम एग्जिट पोल सामने आए। एग्जिट पोल में एनडीए सरकार की वापसी कराई गई है, जबकि महागठबंधन बहुमत से दूर है। हालांकि यह एग्जिट पोल सिर्फ एक अनुमान है, इसे परिणाम के तौर पर नहीं देखा जा सकता है। 14 नवंबर को बिहार विधानसभा की 243 सीटों पर परिणाम घोषित किया जाएगा।

एग्जिट पोल को लेकर पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि लोगों की आवाज एनडीए सरकार के लिए स्पष्ट समर्थन को दर्शाती है, जैसा कि एग्जिट पोल में दिखाया गया है।

उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि एनडीए के दो-तिहाई से भी अधिक बहुमत के साथ सरकार बनाने की संभावना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए ने युवा कल्याण, महिला कल्याण, गरीबों और किसानों के लिए काम किया है।

जनता एनडीए के विकास कार्यों को पसंद करती है। इस चुनाव में हमें देखने को मिला है। रिकॉर्ड स्तर पर मतदान हुआ है। खासतौर पर महिलाओं ने लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

विपक्ष द्वारा एग्जिट पोल को नकारने पर उन्होंने कहा कि उनका दिल सच जानता है, लेकिन वे अभी स्वीकार नहीं कर रहे हैं। बस एक-दो दिन की बात है, वे मान जाएंगे। जनता ने उन्हें समझा दिया है और उन्हें भी एहसास है कि उनकी हार निश्चित है।

उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल भले ही अनुमान हो, लेकिन सच्चाई से मुंह नहीं मोड़ा जाता है। बिहार में महागठबंधन का सूपड़ा साफ है। 14 नवंबर को पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी। आईएएनएस मैटराइज सर्वे में एनडीए की सरकार वापसी कर रही है। एनडीए को 147 से 167 सीटें दी गई हैं। वहीं, महागठबंधन को 70 से 90 सीटें दी गई है। ज्यादातर एग्जिट पोल में एनडीए सरकार की वापसी का अनुमान लगाया गया है।

Exit mobile version