July 8, 2025
Entertainment

नीना गुप्ता ने सुनाया ‘कोल्हापुरी चप्पल’ वाला किस्सा, ‘जब दिवंगत अभिनेता लक्ष्मीकांत बेर्डे लेकर आए तोहफा’

Neena Gupta narrated the story of ‘Kolhapuri slippers’, ‘when late actor Laxmikant Berde brought them as a gift’

एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने सोशल मीडिया पर अपनी पसंदीदा कोल्हापुरी चप्पल के पीछे का किस्सा साझा किया, जो उन्हें दिवंगत अभिनेता लक्ष्मीकांत बेर्डे ने तोहफे में दी थी। नीना गुप्ता ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में वह कोल्हापुरी चप्पल पहनकर चलती दिख रही हैं। साथ ही इसका किस्सा भी सुना रही हैं।

वीडियो में नीना गुप्ता को यह कहते हुए सुना जा सकता है, “आजकल कोल्हापुरी चप्पलों की डिमांड बहुत ज्यादा है। एक बार मैंने लक्ष्मीकांत बेर्डे के साथ कोई काम किया था। मुझे ठीक से याद नहीं है कि वह क्या था। तब मैंने लक्ष्मीकांत जी से कहा था, ‘क्या आप मेरे लिए कोल्हापुर से चप्पल ला सकते हैं?’ लक्ष्मीकांत जी ने ‘हां’ कहा और उन्होंने ये चप्पल गिफ्ट में दी। यह सबसे खूबसूरत है और हाथ से बनी हुई है।”

नीना गुप्ता ने अपनी इन चप्पलों को सबसे पसंदीदा चप्पल बताया। उन्होंने लक्ष्मीकांत बेर्डे को याद करते हुए कहा, “आप अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन मैं आपसे प्यार करती हूं।” नीना गुप्ता ने अपने वीडियो को शेयर करते हुए एक छोटा सा कैप्शन दिया, ”रियल इज रियल”, यानी ”असली ही असली होता है।”

वर्कफ्रंट की बात करें तो नीना गुप्ता ‘मेट्रो… इन दिनों’ और ‘पंचायत 4’ को लेकर चर्चाओं में हैं। वह इन दोनों काम की सफलता का पूरा आनंद ले रही हैं।

फिल्म ‘मेट्रो… इन दिनों’ में वह अनुपम खेर के साथ नजर आ रही हैं। यह फिल्म 4 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

वहीं ‘पंचायत’ सीरीज की बात करें तो, इसमें नीना ने मंजू देवी का किरदार निभाया है। हाल में रिलीज हुए चौथे सीजन में दिखाया गया था कि मंजू देवी पंचायत चुनाव हार जाती हैं। ऐसे में फैंस को इसके अगले सीजन का इंतजार है।

फिल्म हो या सीरीज, दर्शक नीना गुप्ता के अभिनय की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक्ट्रेस का मानना है कि उम्र चाहे जो भी हो, अगर अभिनय में सच्चाई और गहराई हो, तो दर्शक हमेशा सराहना करते हैं।

Leave feedback about this

  • Service