February 1, 2025
Entertainment

नीरू बाजवा ने खास अंदाज में प्रशंसकों को दिया फैशन मंत्र

Neeru Bajwa gave fashion mantra to fans in a special way

मुंबई, 27 अक्टूबर । पंजाबी फिल्मों के साथ ही टीवी जगत की सनसनी नीरू बाजवा ने पैंटसूट पहनकर बॉस लेडी लुक वाली तस्वीरें साझा की हैं। तस्वीरों के साथ नीरू बाजवा ने खास अंदाज में प्रशंसकों को फैशन मंत्र भी दिया है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टग्राम पर डाली गई ताजा तस्वीरों में अभिनेत्री आत्मविश्वास से भरी दिख रही हैं। बाजवा ने बैगनी रंग के पैंटसूट के साथ प्रशंसकों को अपना फैशन मंत्र भी दिया। बाजवा ने तस्वीरें साझा कर कैप्शन में लिखा ‘सूट पहनें और चमकें’।

तस्वीरों में नीरू न्यूड मेकअप और स्ट्रेट हेयर स्टाइल के साथ स्मार्ट लग रही हैं। इससे पहले अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर नीले रंग की टॉप में अपनी एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें वह एक रेस्तरां में बैठी मुस्कुराती दिखाई दे रही हैं।

इन तस्वीरों को को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उन्होंने लिखा आशावादी बनें इससे अच्छा महसूस होता है।

कनाडा में जन्मीं अभिनेत्री ने 2005 में ‘हरी मिर्ची लाल मिर्ची’ से टीवी जगत में प्रवेश किया था। इसके बाद वह ‘अस्तित्व एक प्रेम कहानी’ शो में नजर आई थीं। अभिनेत्री ने इसके बाद ‘जीत’ और फिर ‘गन्स एंड रोजेज’ शो में भी काम किया।

साल 2013 में अभिनेत्री ने जिमी शेरगिल द्वारा निर्मित और दिलजीत दोसांझ, अमरिंदर गिल और सुरवीन चावला की मल्टी-स्टारर पंजाबी फिल्म ‘साडी लव स्टोरी’ में काम किया। इसके बाद वो दिलजीत के साथ फिल्म ‘जट्ट एंड जूलियट 2’ में काम किया। फिल्म ने पंजाबी सिनेमा में रिकॉर्ड तोड़ कमाई की।

नीरू फिल्म निर्देशक भी हैं, जिसकी शुरूआत उन्होंने 2017 में पंजाबी फिल्म ‘सरगी’ से की। फिल्म में उनकी बहन रुबीना बाजवा, जस्सी गिल और बब्बल राय प्रमुख भूमिका में थीं। इसके बाद अभिनेत्री ने 2019 में ‘ब्यूटीफुल बिल्लो’ में अभिनय और निर्माण किया।

इसके बाद ‘जट्ट एंड जूलियट’ फ्रैंचाइजी की तीसरी किस्त रिलीज हुई। अगस्त में पंजाबी फिल्म ने दुनिया भर में 107.51 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की। यह फिल्म पंजाब के दो पुलिस अधिकारियों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक गुप्त, जटिल मिशन पर कनाडा जाते हैं। इसके साथ ही अभिनेत्री फिल्म ‘शायर’ में भी नजर आई थीं। नीरू बाजवा जल्द ही अगली फिल्म ‘शुक्राना’ में नजर आएंगी।

Leave feedback about this

  • Service