January 21, 2026
National

नई दिल्ली : 72 घंटे में अमेरिकी नागरिक से मोबाइल छीनने का मामला सुलझा, शातिर लुटेरा गिरफ्तार

New Delhi: Mobile snatching case from US citizen solved within 72 hours, vicious robber arrested

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के उत्तरी जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने 72 घंटे के भीतर अमेरिकी नागरिक से मोबाइल फोन छीनने की वारदात का सफलतापूर्वक खुलासा कर दिया है। इस मामले में एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से छीना गया मोबाइल फोन और वारदात में इस्तेमाल की गई स्कूटी बरामद कर ली गई है। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के साथ ही मोबाइल छीनने के दो मामलों को सुलझाने का दावा किया है।

यह घटना 15 जनवरी 2026 की देर रात की है, जब एक 37 वर्षीय अमेरिकी नागरिक जिंग टेंग चांदनी चौक इलाके में खरीदारी के लिए आए हुए थे। इसी दौरान ओमेक्स मॉल, चांदनी चौक के सामने एक स्कूटी सवार युवक ने उनका मोबाइल फोन छीन लिया और मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पीएस कोतवाली पुलिस सक्रिय हुई और पीड़ित के बयान के आधार पर थाना कोतवाली में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की गई।

पीड़ित एक विदेशी नागरिक था, इसलिए मामले को गंभीरता से लेते हुए इंस्पेक्टर ज्ञान प्रकाश, इंस्पेक्टर कानून एवं व्यवस्था के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। यह टीम इंस्पेक्टर सुमन कुमार, एसएचओ कोतवाली की निगरानी और एसीपी कोतवाली शंकर बनर्जी के मार्गदर्शन में काम कर रही थी। टीम में हेड कांस्टेबल भूदेव, हेड कांस्टेबल नरेंद्र, कांस्टेबल विपुल, कांस्टेबल पूरन और कांस्टेबल अमित को शामिल किया गया।

जांच के दौरान पुलिस टीम ने घटनास्थल और उसके आसपास लगे 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। फुटेज के विश्लेषण के बाद आरोपी की स्पष्ट तस्वीरें सामने आईं, जिनमें वह मोबाइल छीनते हुए और पीड़ित द्वारा पीछा किए जाते हुए नजर आया। इसके बाद पुलिस ने स्थानीय मुखबिरों को सक्रिय किया और आरोपी की तस्वीरें दिखाकर उसकी पहचान कराने का प्रयास किया। कड़ी मेहनत के बाद आरोपी की पहचान तौसीफ उर्फ तोशिफ के रूप में हुई, जो अजमेरी गेट इलाके के शाहगंज स्थित गली सक्को वाली का रहने वाला है और थाना कमला मार्केट का सक्रिय हिस्ट्रीशीटर है।

पुलिस ने आरोपी के संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी और आखिरकार 19 जनवरी 2026 की सुबह गली सक्को वाली, जीबी रोड इलाके से उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार आरोपी उस समय एक और वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहा था।

पूछताछ के दौरान आरोपी ने 15 जनवरी की रात को ओमेक्स मॉल के बाहर अपने पिता की होंडा एक्टिवा स्कूटी से मोबाइल छीनने की बात स्वीकार की। उसकी निशानदेही पर पीड़ित का छीना गया एप्पल आईफोन 14 प्रो उसके घर से बरामद कर लिया गया। इसके साथ ही वारदात में इस्तेमाल की गई स्कूटी और घटना के समय पहने गए कपड़े व जूते भी जब्त कर लिए गए।

आरोपी ने पूछताछ में 12 जनवरी 2026 की देर रात पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास हुई एक अन्य मोबाइल छीनने की घटना में भी शामिल होने की बात कबूल की। पुलिस के अनुसार, आरोपी तौसीफ उर्फ तोशिफ एक स्कूल ड्रॉपआउट है और पहले मीट की दुकान पर काम करता था। नशे की लत के चलते वह अपराध की दुनिया में उतर गया और पिछले 15 वर्षों में लूट और छीनाझपटी के करीब 10 मामलों में शामिल रहा है। वह अक्टूबर 2025 में जेल से रिहा हुआ था और बाहर आते ही दोबारा अपराध करने लगा। फिलहाल मामले में आगे की जांच जारी है।

Leave feedback about this

  • Service