January 5, 2025
National

ग्वालियर में नई पहल, ‘शक्ति दीदी’ के हाथ में पेट्रोल भरने की जिम्मेदारी

New initiative in Gwalior, responsibility of filling petrol in the hands of ‘Shakti Didi’

ग्वालियर 2 जनवरी । मध्य प्रदेश के ग्वालियर में महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक पहल हुई है जिसमें पेट्रोल पंप पर महिलाएं पेट्रोल डीजल भरती नजर आने लगी है और उन्हें नाम दिया गया है ‘शक्ति दीदी’। यह नई शुरुआत गुरुवार को हुई।

ग्वालियर शहर के पेट्रोल पंपों पर कलेक्टर रुचिका चौहान ने यह पहल की है। गुरुवार को शहर के 5 पेट्रोल पंप पर अलग-अलग महिलाओं ने एक साथ यह काम शुरू किया। कलेक्टर रुचिका चौहान ने ईदगाह कंपू के समीप स्थित सुविधा पेट्रोल पंप पर “शक्ति दीदी” पहल का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने फ्यूल डिलीवरी वर्कर महिलाओं से बातचीत भी की।

कलेक्टर चौहान ने नए साल के पहले दिन कलेक्ट्रेट के सभागार में पेट्रोलियम तेल कंपनियों आईओसीएल, बीपीसीएल व एचपीएल, पेट्रोल पंप संचालक, खाद्य व महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों एवं फ्यूल डिलेवरी वर्कर के लिए चयनित शक्ति दीदियों की बैठक ली थी। पेट्रोलियम कंपनियों एवं पेट्रोल पंप संचालकों ने पुनीत उद्देश्य से की गई इस पहल में पूरा सहयोग देने का भरोसा इस अवसर पर दिलाया था।

कलेक्टर चौहान ने शक्ति दीदी को लेकर बुलाई गई बैठक में पेट्रोलियम कंपनियों के प्रतिनिधियों एवं पेट्रोल पंप संचालकों को दिए गए निर्देशों के मुताबिक पेट्रोल पंप पर महिला कर्मचारी के लिए अलग से मशीन निर्धारित की गई है। साथ ही उन्हें फ्यूल डिलीवरी वर्कर का काम करने के लिए प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। महिला कर्मचारियों को निर्धारित वेतन के साथ-साथ बीमा व भविष्य निधि कटौती का लाभ दिया जाए। महिला कर्मचारी को यूनिफॉर्म भी दी जाए। महिला फ्यूल वर्कर के लिए प्रात: नौ बजे से सायंकाल पांच बजे तक का समय निर्धारित किया गया है।

फ्यूल डिलीवरी वर्कर के रूप में चयनित महिलाओं को कलेक्टर ने आश्वस्त किया कि पेट्रोल पंप संचालक के साथ-साथ जिला प्रशासन व पुलिस द्वारा उनकी सुरक्षा व सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाएगा। नजदीकी थाने के गश्ती व बीट स्टाफ के फोन नम्बर महिला वर्कर को उपलब्ध कराए गए हैं। साथ ही बीट स्टाफ नियमित रूप से पेट्रोल पंप का भ्रमण भी करेगा।

Leave feedback about this

  • Service