पटना, 1 जुलाई । क्राइम से जुड़े देश में तीन नए कानून लागू कर दिए गए हैं। नए कानून लागू होने के बाद प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है। बिहार सरकार के विधि मंत्री नितिन नवीन ने कहा है कि नए कानून न्याय दिलाने में ज्यादा कारगर होंगे।
नितिन नवीन ने कहा कि केंद्र सरकार ने जो तीन नए कानून लागू किये हैं, वह लोगों को न्याय दिलाने में पहले के कानून से ज्यादा कारगर होंगे। इस कानून के माध्यम से समय सीमा के भीतर लोगों को न्याय मिलेगा। न्याय मिलने में देरी की शिकायत खत्म होगी। इन कानूनों के लागू होने के बाद न्याय प्रक्रिया में और पारदर्शिता आएगी।
पटना मेट्रो को लेकर उन्होंने कहा कि मेट्रो का पहला फेज 2026 में शुरू हो, इसका लक्ष्य रखकर काम किया जा रहा है। लक्ष्य को 2026 तक पूरा कर लिया जाएगा। पहले और दूसरे फेज के मेट्रो निर्माण कार्य पूरा होने के साथ ही मेट्रो विस्तार पर राज्य सरकार से विभाग की सहमति बन चुकी है।
उन्होंने कहा कि बरसात में जलजमाव की स्थिति से निपटने के लिए नगर निगम नगर निकाय के पदाधिकारी 1 से 2 घंटे फील्ड में रोजाना निरीक्षण करें। सिस्टम को सुधारने के लिए पदाधिकारियों और अधिकारियों को खुद फील्ड में रहना बेहद जरूरी है। पूरे बरसात फील्ड में रखकर पदाधिकारी को निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है।
Leave feedback about this