N1Live National बठिंडा रेलवे स्टेशन पर मिला नवजात का शव, जांच में जुटी पुलिस
National

बठिंडा रेलवे स्टेशन पर मिला नवजात का शव, जांच में जुटी पुलिस

Newborn's body found at Bathinda railway station, police investigating

पंजाब के बठिंडा रेलवे स्टेशन से एक बहुत ही दुखद मामला सामने आया है। स्टेशन के पार्सल घर के पास लाइन नंबर 6 पर एक नवजात का शव मिला। बच्चे का एक पैर आवारा कुत्तों ने खा लिया था। बच्चे के पास महिला के कपड़े भी बरामद हुए हैं।

सूचना मिलते ही सहारा वेलफेयर सोसाइटी के सदस्य संदीप गिल मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। जीआरपी और आरपीएफ की टीम भी तुरंत मौके पर पहुंच गई और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी। बच्चे की डेड बॉडी को बाद में बठिंडा के सरकारी अस्पताल के मुर्दाघर में रखा गया।

पुलिस इस बात की तलाश में है कि बच्चे के माता-पिता कौन हैं और किसने नवजात बच्चे को ठंड में फेंक दिया। सहारा वेलफेयर सोसाइटी के संदीप सिंह ने बताया कि हेल्पलाइन नंबर पर कॉल आई थी कि रेलवे स्टेशन के पास एक नवजात बच्चा पड़ा हुआ है। मौके पर पहुंची टीम ने देखा कि बच्चे की जान जा चुकी थी। जीआरपी ने पूरी जगह का ध्यान से सर्वे किया और अब मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव के पास पड़े कपड़ों और आसपास की जानकारी जुटाई। बच्चे का शव फिलहाल सरकारी अस्पताल के मॉर्चुरी में रखा गया है। पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि बच्चा किस महिला का था और क्यों उसे ऐसे हालात में फेंका गया।

यह मामला बठिंडा की जनता और अधिकारियों दोनों के लिए चिंता का विषय बन गया है। लोगों में यह खबर सुनकर काफी गुस्सा और दुख दोनों है। सहारा वेलफेयर सोसाइटी की टीम लगातार पुलिस के साथ मिलकर मामले की जांच में मदद कर रही है और कोशिश कर रही है कि बच्चे के परिवार तक जल्दी से जल्दी पहुंचा जा सके।

जीआरपी और आरपीएफ आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही हैं। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इस मामले का पता चल जाएगा।

Exit mobile version