रांची, 16 दिसंबर । नेशनल इन्वेस्टिगेटिंग एजेंसी (एनआईए) ने टेरर फंडिंग मामले को लेकर भाकपा माओवादी और पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के खिलाफ झारखंड सहित चार राज्यों में 26 ठिकानों पर छापेमारी की है।
सूत्रों ने बताया कि एजेंसी को टेरर फंडिंग के बाबत मिले इनपुट के आधार पर झारखंड के अलावा बिहार, दिल्ली और मध्यप्रदेश में नक्सलियों के नेटवर्क के खिलाफ छापेमारी चल रही है। झारखंड के खूंटी जिले में पांच स्थानों पर रेड किया गया है।
झारखंड में प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई (पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया) के सुप्रीमो दिनेश गोप की इसी साल मई में हुई गिरफ्तारी के बाद टेरर फंडिंग के नेटवर्क, राजनीतिक कनेक्शंस, अवैध निवेश, राजनीतिक-गैर राजनीतिक हत्याओं, अवैध हथियारों के कारोबार को लेकर एजेंसी को कई तरह की लीड मिली है।
बता दें कि दिनेश गोप दो दशकों तक मोस्ट वांटेड नक्सलियों में शामिल था। उसके खिलाफ झारखंड, बिहार, उड़ीसा में 102 वारदात दर्ज हैं। टेरर फंडिंग मामले की जांच कर रही एनआईए ने 30 जनवरी 2022 को दिनेश गोप की दोनों पत्नियों हीरा देवी और शकुंतला कुमारी को गिरफ्तार किया था।
Leave feedback about this