N1Live National महादलित के नाम पर नीतीश सीएम बने और अब उन्हीं का घर जलाया जा रहा: अखिलेश प्रसाद सिंह
National

महादलित के नाम पर नीतीश सीएम बने और अब उन्हीं का घर जलाया जा रहा: अखिलेश प्रसाद सिंह

Nitish became CM in the name of Mahadalit and now his house is being burnt: Akhilesh Prasad Singh

नई दिल्ली, 24 सितंबर । बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने मंगलवार को आईएएनएस से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने ‘हल्लाबोल आंदोलन’ के मुखिया अनुपम के कांग्रेस में शामिल होने और नवादा में हुए आगजनी की घटना पर अपनी राय व्यक्त की।

हल्लाबोल आंदोलन के मुखिया अनुपम के कांग्रेस में शामिल होने पर अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि बेरोजगारी के खिलाफ अनुपम, आंदोलन करते रहते हैं। नीट पेपर लीक मामले से लेकर कई अन्य मुद्दों पर इन्होंने आंदोलन किया है। युवा बिरादरी इनसे जुड़ी हुई है, युवा बिरादरी उनकी तरफ देख रही है। निश्चित रूप से इससे बिहार में फायदा होगा।

नवादा घटना को लेकर नीतीश सरकार पर जुबानी हमला बोला। उन्होंने कहा कि यह सब खोखला नारा देने वाले लोग हैं। महादलित के नाम पर नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने हैं और महादलित का घर जलाया जाता है। जिस जगह पर आगजनी की गई, वहां पर महज एक किलोमीटर की दूरी पर एसपी का घर है, उसके बाद भी इस तरह की घटना हुई।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने सरकार से कहा है कि अगर इनका घर जल्द से जल्द बनाकर नहीं दिया जाता है, तो कांग्रेस सभी दलितों के घर अपने खर्चे पर बनाएगी। हमने इस आगजनी से प्रभावित लोगों के भोजन और रहने का इंतजाम किया है।

चेतावनी भरे अंदाज में कहा, अब सरकार जल्द से जल्द उनका घर बनवाए, नहीं तो कांग्रेस अपने खर्चे से इनका घर बनवाएगी।

बता दें कि नवादा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के देदौर कृष्णा नगर टोले में 18 सितंबर को 100 से अधिक घरों को आग के हवाले कर दिया गया था। इन घरों में ज्यादातर महादलित रहते थे। ग्रामीणों के मुताबिक अचानक हुई घटना की वजह से लोग कुछ समझ नहीं पाए। दनादन गोलियों की आवाज सुनकर बस्ती में अफरा तफरी मच गई। लोग अपनी जान बचाने के लिए लोग इधर-उधर भागने लगे थे, फिर आगजनी की घटना हुई। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं जिला प्रशासन की तरफ से पूरे टोले में पीड़ित परिवारों को खाने की सामग्री वितरित की गई थी।

Exit mobile version