N1Live National नीतीश कुमार ने पीएम मोदी को नहीं, बल्कि उनके विकास को प्रणाम किया : अशोक चौधरी
National

नीतीश कुमार ने पीएम मोदी को नहीं, बल्कि उनके विकास को प्रणाम किया : अशोक चौधरी

Nitish Kumar did not salute PM Modi but his development: Ashok Chaudhary

पटना, 15 नवंबर। बिहार सरकार में ग्रामीण विकास कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने रविवार को कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री को चरण स्पर्श नहीं किया, बल्कि उनकी महत्वाकांक्षा और उनके द्वारा बिहार को लेकर किए जा रहे विकास को प्रणाम किया है। जिसे कुछ लोग राजनीतिक विषय बना रहे हैं। इसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है।

बता दें कि एक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो 13 नवंबर का बताया जा रहा है, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दरभंगा पहुंचकर एम्स की आधारशिला रखी थी। इस दौरान, नीतीश कुमार प्रधानमंत्री के पास जाकर उनका अभिवादन कर उनके चरण स्पर्श करते दिख रहे हैं। विपक्ष ने अब इसे मुद्दा बनाकर नीतीश कुमार को घेरना शुरू कर दिया है।

इसी पर अब मंत्री अशोक चौधरी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि विपक्ष के पास अब कोई काम नहीं है। वो बस ऐसे ही मुद्दों की तलाश में रहता है, जिसे लेकर नीतीश कुमार पर निशाना साधा जा सके।

उन्होंने कहा कि विपक्ष सिर्फ नीतीश कुमार के आसपास घूमता रहता है। वो सिर्फ यही देखता रहता है कि कैसे भी करके नीतीश कुमार को घेरा जा सके। लेकिन, आज तक विपक्ष को इस काम में सफलता नहीं मिल पाई। यह उसी का नतीजा है कि कई मौकों पर विपक्ष के नेताओं की कुंठा साफ परिलक्षित होती रहती है। मैं एक बार फिर इस बात को स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चरण स्पर्श नहीं किए हैं, बल्कि उनकी आकांक्षा को स्पर्श किया है। इससे हम सभी प्रभावित हुए हैं। इस बात को बिल्कुल भी खारिज नहीं किया जा सकता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास देश के लिए महत्वाकांक्षी योजना है, जिसे अगर जमीन पर उतारा जाए, तो देश में चौतरफा विकास की बयार बहेगी। वहीं, नीतीश कुमार महत्वाकांक्षा को लेकर बिहार में काम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीतीश कुमार की आकांक्षा को बल प्रदान किया है। नीतीश कुमार प्रधानमंत्री का सम्मान करते हैं, यह उसी का सूचक है। लेकिन, कुछ लोग इसे राजनीतिक दृष्टि से देख रहे हैं, जिसे जनता किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं करेगी। जनता पर्दे के पीछे की सच्चाई से पूरी तरह वाकिफ है।

Exit mobile version