January 9, 2025
National

नीतीश कुमार अपनी इच्छा से ‘इन’ और ‘आउट’ करते हैं : नीरज कुमार

Nitish Kumar does ‘in’ and ‘out’ at will: Neeraj Kumar

जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने बुधवार को आईएएनएस से बातचीत के दौरान पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “बिहार के मुख्यमंत्री अपनी इच्छा से कभी इन तो कभी आउट होते हैं और जब वह आउट होते हैं, तो तेजस्वी यादव की भूमिका एक्स्ट्रा प्लेयर के तौर पर हो जाती है।”

जेडीयू प्रवक्ता तेजस्वी द्वारा नीतीश की प्रगति यात्रा पर किए गए ट्वीट पर प्रतिक्रिया दे रहे थे। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव उम्मीदवार खोजो यात्रा पर निकल गए हैं । क्योंकि, जमीन ऑनलाइन हो गई है। ईडी, सीबीआई सक्रिय है । लेनदेन का कोई स्कोप नहीं है। अब पकड़े जाएंगे तो नैय्या डूबेगी और डूबती नैया पर कौन सवार है। यह सभी को पता है। इनकी राजनीति में दुर्गति हो गई है। लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव में सभी ने देखा है। आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनीतिक रूप से नजरबंद हैं । उन्हें राजनीतिक रूप से नाकाबिल बता दिया गया ।

बता दें कि नीतीश कुमार पर तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया था। तेजस्वी ने लिखा था कि थके हुए मुख्यमंत्री ने रिटायर्ड अधिकारियों के साथ मिलकर बिहार के युवाओं की आशाओं को निराशाओं में बदल दिया है। विज्ञापनों के माध्यम से सैंकड़ों करोड़ झूठे प्रचार में फूंक रहे हैं। बिहारियों के जीवन को आबाद करने की बजाय उसे बर्बाद कर दिया है। बिहार की प्रगति को दुर्गति की अग्नि में झोंक दिया है। बेसुध सरकार और उसके मुखिया के नेतृत्व में एक बरसात में ही सैकड़ों पुल-पुलिया ढह जाते है। दो दशक से हर प्रकार की परीक्षाएं पेपर लीक और धांधली की भेंट चढ़ाई जा रही हैं। महंगाई हर घर-हर परिवार को खा रही है। छोटे बड़े व्यवसायियों का व्यवसाय बर्बादी के कगार पर है। इनके शासन में गरीबी, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और पलायन में बिहार अव्वल है।

प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी और एफआईआर मामले में जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि उन्होंने बेल पिटीशन में आपराधिक इतिहास छुपाया है । प्रशांत किशोर को खुलासा करना चाहिए। अगर नहीं करते हैं, तो हम खुलासा करेंगे।

प्रशांत किशोर को थाने से बेल दिया जा रहा था, लेकिन उन्होंने बेल नहीं लिया, क्योंकि उन्हें राजनीति करनी थी। यह पंजाब से चोरी की गाड़ी लेकर आए थे। नंबर-प्लेट के नंबरों को बदल दिया गया। अभी तो शुरुआत हुई है। हम लोग इनकी राजनीति का पोस्टमार्टम ऐसा करेंगे कि चेहरा दिखाने लायक नहीं रहेंगे।

Leave feedback about this

  • Service