N1Live National नीतीश-तेजस्वी अति पिछड़े, दलित को मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री बनाएं : प्रशांत किशोर
National

नीतीश-तेजस्वी अति पिछड़े, दलित को मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री बनाएं : प्रशांत किशोर

Nitish-Tejashwi are extremely backward, make Dalit as Chief Minister, Deputy Chief Minister: Prashant Kishore

सीतामढ़ी, 6 अक्टूबर । चर्चित चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा कि लालू प्रसाद और नीतीश कुमार पिछले 32 वर्षों से बिहार में शासन कर रहे हैं। ये जातिगत जनगणना के बाद जितनी आबादी उतना हक की बात कर रहे हैं। इन्हें बताना चाहिए कि इन्होंने इतने वर्षों में उनके लिए क्या किया। ये लोग अति पिछड़े और दलित वर्ग से आने वालों को मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री बनाएं।

अपनी जन सुराज यात्रा के क्रम में सीतामढ़ी पहुंचे प्रशांत किशोर ने शुक्रवार को कहा कि जातिगत जो सर्वे आया है, उसका कोई महत्व नहीं है। बिहार में किसको नहीं मालूम है कि 35 प्रतिशत अति पिछड़ा समाज के लोग रहते हैं।

सीतामढ़ी के रून्नीसैदपुर में सवालिया लहजे में उन्होंने कहा कि महागठबंधन में अति पिछड़ा समाज के कितने एमएलए हैं और कितने लोगों को मंत्रिमंडल में स्थान दिया गया।

उन्होंने नसीहत देते हुए कहा कि जनभागीदारी की जो बात कर रहे हैं, शुरुआत खुद से करनी चाहिए। उन्होंने कहा चाचा-भतीजा (नीतीश, तेजस्वी) कुंडली मारकर खुद कुर्सी पर बैठे हुए हैं और दूसरे से कह रहे हैं कि इनको हक मिलना चाहिए। आप उनको मुख्यमंत्री बना दीजिए।

प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि राजद पिछली बार 150 सीटों पर चुनाव लड़ी थी, कितने अति पिछड़ी जातियों को आपने टिकट दिया?

उन्होंने साफ लहजे में कहा कि आज बिहार में लालू प्रसाद, नीतीश कुमार से ज्यादा अगड़ा कोई नहीं है। बिहार में 30 वर्ष से आप ही लोग राज कर रहे हैं तो हिस्सा आप को ही देना पड़ेगा।

किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार अपना मुख्यमंत्री का पद छोड़ दें और किसी अति पिछड़े या फिर दलित को मुख्यमंत्री बना दें, मुख्यमंत्री न सही कम से कम उपमुख्यमंत्री बना दें।

Exit mobile version