N1Live National नीतीश ने संग्रहालय टनल निर्माण का लिया जायजा, निर्माण कार्य तेज करने के दिए निर्देश
National

नीतीश ने संग्रहालय टनल निर्माण का लिया जायजा, निर्माण कार्य तेज करने के दिए निर्देश

Nitish took stock of the museum tunnel construction, gave instructions to speed up the construction work.

पटना, 17 जुलाई । बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को बिहार संग्रहालय तथा पटना संग्रहालय को जोड़ने वाले निर्माणाधीन टनल का निरीक्षण किया तथा निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने बिहार संग्रहालय के पास टनल निर्माण कार्य की प्रगति की भी जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि टनल निर्माण का कार्य जल्द पूर्ण करें, जिससे बिहार संग्रहालय और पटना संग्रहालय के दर्शक आसानी से एक-दूसरी जगह जा सकें।

ज्ञात हो कि बिहार संग्रहालय अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पटना संग्रहालय और बिहार संग्रहालय में बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं। पटना संग्रहालय का विस्तारीकरण और उन्नयन कार्य किया जा रहा है। पटना संग्रहालय और बिहार संग्रहालय के बीच टनल निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद पर्यटकों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है।

इसके बाद मुख्यमंत्री ने पटना संग्रहालय एवं उसके विस्तारीकरण कार्य का भी जायजा लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित किचेन, भंडार, अस्थायी दीर्घा सभागार, कलेक्शन स्टोर, कंजर्वेशन लैब सहित पूरे परिसर का निरीक्षण किया।

सभागार में मुख्यमंत्री के समक्ष पटना संग्रहालय के उन्नयन एवं विस्तारीकरण से संबंधित कार्य पर आधारित एक लघु फिल्म प्रदर्शित की गई। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को पटना संग्रहालय के उन्नयन एवं विस्तारीकरण का कार्य बेहतर ढंग से और तेजी से करने के निर्देश दिए। यह पुराना संग्रहालय है।

मुख्यमंत्री ने पटना संग्रहालय के उस हिस्से का भी निरीक्षण किया जहां खुदाई का कार्य किया जा रहा है। साथ ही आवश्यक निर्देश दिए।

इसके बाद मुख्यमंत्री ने पटना मेट्रो रेल परियोजना के निर्माणाधीन कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने राजेंद्र नगर मोइनुल हक स्टेडियम, मलाही पकड़ी, खेमनीचक, जीरो माइल मेट्रो स्टेशन और आईएसबीटी मेट्रो स्टेशन के निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी ली।

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कार्ययोजना के अनुरूप पटना मेट्रो रेल परियोजना के निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण करें। निरीक्षण के दौरान उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, बिहार संग्रहालय के महानिदेशक अंजनी कुमार सिंह सहित कई नेता और अधिकारी उपस्थित थे।

Exit mobile version