N1Live National नीतीश के पुत्र निशांत ने जनता से की अपील, ‘पिता ने विकास किया, इस बार सीट बढ़ाएं’
National

नीतीश के पुत्र निशांत ने जनता से की अपील, ‘पिता ने विकास किया, इस बार सीट बढ़ाएं’

Nitish's son Nishant appealed to the public, 'Father did development, increase the seat this time'

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुत्र निशांत के राजनीति में आने को लेकर प्रदेश में चर्चाओं का बाजार गर्म है। इस बीच, निशांत मीडिया के सामने फिर आए लेकिन इस सवाल को टाल दिया। हालांकि, उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में जदयू के लिए सीट बढ़ाने की अपील जरूर की। पत्रकारों से बातचीत के दौरान निशांत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नीतीश कुमार को ‘लाडला’ मुख्यमंत्री बताए जाने पर कहा कि गठबंधन में हैं तो बोलेंगे ही। अच्छा है।

निशांत कुमार ने आगे कहा कि मीडिया के माध्यम से इस राज्य के सारे युवाओं से, उम्र के हर तबके के लोगों से कहते हैं कि वोट करें। पिताजी ने विकास किया है। पिछली बार आप लोगों ने 43 सीट दी, तब भी उन्होंने विकास का काम जारी रखा। इस बार थोड़ा सीट बढ़ाएं ताकि आगे भी पिताजी विकास जारी रखें।

राजनीति में आने की चर्चा को लेकर उन्होंने हालांकि कोई जवाब नहीं दिया। उन्होंने जदयू के कार्यकर्ताओं से भी अपील करते हुए कहा, “जाइए और पिताजी ने जो विकास का काम किया है, उसे जन-जन तक पहुंचाइए। जनता को मालूम होना चाहिए, उसमें कमी नहीं होनी चाहिए।”

राजद नेता और बिहार के पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव के राजद में आने के ऑफर पर निशांत ने कहा कि जो भी कहें। जनता के दरबार में चलते हैं, जनता ही बताएगी कि क्या करना है।

उल्लेखनीय है कि निशांत के राजनीति में आने को लेकर पिछले कई महीनों से चर्चा है। जदयू के कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय के सामने इसे लेकर पोस्टर भी लगाया था। हालांकि, इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और निशांत ने अब तक मुंह नहीं खोला है। इस कारण यह सवाल अब भी बना हुआ है कि क्या चुनाव के पहले निशांत राजनीति में आएंगे।

Exit mobile version