December 21, 2024
National

विपक्षी पार्टियां चाहे जैसे लड़ें, हम बीएमसी चुनाव महायुति के साथ लड़ेंगे : शिवसेना नेता भरत सेठ गोगावले

No matter how opposition parties fight, we will fight BMC elections with Mahayuti: Shiv Sena leader Bharat Seth Gogavale.

मुंबई, 21 दिसंबर । महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद शिवसेना (यूबीटी) के सुर बदल गए हैं। शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने हाल ही में संकेत दिया कि उनकी पार्टी बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) चुनावों में अकेले लड़ सकती है। इस पर शिवसेना नेता भरत सेठ गोगावले ने कहा कि हम आने वाले चुनावों में दिखा देंगे कि कौन कितनी मजबूती से चुनाव लड़ता है।

उन्होंने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि वह (विपक्षी पार्टियां) चाहे जैसे चुनाव लड़ें, हम महायुति में चुनाव लड़ेंगे। उनको उनका काम करने दें, हम अपना काम करेंगे।

उन्होंने कहा, “यह अच्छी बात है। उनकी ताकत है वह लड़ें। हम तो महायुति में चुनाव लड़ेंगे। उनको उनका काम करने दो, हम अपना काम करेंगे। हम एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में, देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार के साथ मिलकर चुनाव लड़ना चाहते हैं। हम आने वाले चुनाव में दिखा देंगे कि कौन कितनी मजबूती से चुनाव लड़ता है।”

बता दें कि शिवसेना के सीनियर नेता संजय राउत ने हाल ही में यह संकेत दिया है कि ठाकरे सेना आगामी बीएमसी चुनाव अकेले लड़ेगी। पुणे में मीडिया से बातचीत करते हुए राउत ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं की इच्छा है कि महानगर पालिका चुनाव अकेले लड़ा जाए। उन्होंने यह भी कहा कि मुंबई में शिवसेना की मजबूत स्थिति है और कार्यकर्ताओं का मानना है कि हमें मुंबई में अकेले चुनाव लड़ना चाहिए।

संजय राउत ने कहा कि विधानसभा चुनावों में हमने मुंबई के अंदर 10 सीटें जीतीं और 4 सीटें ऐसी रहीं जिसमें हम बहुत ही कम अंतर से हारे। उन्होंने अपने बयान में आगे कहा कि मुंबई शिवसेना (यूबीटी) की ताकत रही है और यह ताकत आगे भी बनी रहनी चाहिए। नहीं तो यह लोग (विपक्षी पार्टियां) मुंबई को तोड़ देंगे। जैसे अभी मराठी लोगों पर हमले हो रहे हैं कि और यह सब लोग देख रहे हैं।

Leave feedback about this

  • Service