December 8, 2025
National

किसानों के लिए पैसा नहीं, सीएम की यात्रा पर खर्च हो रहे लाखों: जीतू पटवारी

No money for farmers, lakhs being spent on CM’s visit: Jitu Patwari

मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने शनिवार को कहा कि सरकार के पास किसानों को राहत देने के लिए पैसा नहीं है और मुख्यमंत्री की एक-एक यात्रा पर 21 लाख रुपए खर्च किए जा रहे हैं।

पटवारी ने कहा है कि पिछले दो सालों में प्रदेश के किसान सबसे कठिन समय से गुजर रहे हैं। खेती की लागत लगातार बढ़ती गई और फसल का दाम घटता गया। साथ ही, प्राकृतिक आपदाओं ने फसल बर्बाद कर दी। हजारों किसान अपने खेत में नुकसान झेल चुके हैं, लेकिन सरकार सिर्फ घोषणाएं कर रही है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने दावा किया कि 50 क्विंटल प्रति बीघा देने वाला गेहूं का बीज आ गया है, लेकिन आज तक किसी किसान को नहीं बताया गया कि वह बीज कहां है, किस कृषि संस्थान ने उसे प्रमाणित किया और किस जिले में उसका प्रयोग हुआ। सोयाबीन की हालत यह रही कि एक एकड़ में पांच क्विंटल भी फसल नहीं निकली। किसानों ने प्राकृतिक नुकसान झेला, लेकिन बीमा कंपनियों ने भुगतान रोक दिया और सरकार सिर्फ समीक्षा बैठक करती रही।

राज्य में बिजली की बदहाली का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में बिजली की कटौती इतनी गंभीर है कि सिंचाई के समय किसान रात भर मोटर चलने का इंतजार करता है। नहरों में पानी नहीं, ट्यूबवेल पर बिजली नहीं और ट्रांसफार्मर खराब रहने से रबी सीजन पूरी तरह प्रभावित हुआ। खाद और डीजल की कीमतें लगातार बढ़ती रहीं और उपज के समय मंडियों में किसानों को कम रेट देकर परेशान किया गया। मंडियों में किसानों की लुटाई होती है और एमएसपी का नाम सिर्फ विज्ञापन में दिखाया गया, जमीन पर नहीं।

पटवारी ने कहा कि जिन किसानों की फसल बारिश, ओलावृष्टि, कीट और बीमारियों से नष्ट हुई, उन्हें दो साल से राहत का इंतजार है। लेकिन, सरकार ने विधानसभा में खुद कहा कि राहत बांटने के लिए उसके पास पर्याप्त पैसे नहीं हैं।उन्होंने आगे कहा कि यह वही सरकार है जिसके मुख्यमंत्री एक-एक सरकारी हवाई दौरे में 21 लाख रुपए तक खर्च कर देते हैं। किसान को पाँच हजार भी नसीब नहीं और सरकार हवाई यात्राओं में लाखों उड़ा रही है। यही भाजपा सरकार की प्राथमिकता है, किसान नहीं, सत्ता का वैभव।

Leave feedback about this

  • Service