December 18, 2025
National

नोएडा: कैब से अपहरण के प्रयास का आरोपी चालक गिरफ्तार, गाड़ी से कूदकर युवती ने बचाई थी जान

Noida: Driver arrested for attempted cab abduction; young woman saved her life by jumping from the vehicle

नोएडा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां देर रात ऑफिस से घर लौट रही एक युवती ने कथित अपहरण के प्रयास से बचने के लिए चलती कैब से कूदकर अपनी जान बचाई थी। इस घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी कैब चालक को गिरफ्तार कर लिया है। मामला थाना फेस-3 क्षेत्र का है। पीड़िता नोएडा के सेक्टर-68 स्थित एक निजी कंपनी में कार्यरत है।

जानकारी के अनुसार, 30 नवंबर की रात करीब 11:40 बजे युवती ने ऑफिस से घर जाने के लिए एक कैब बुक की थी। युवती का आरोप है कि कैब चालक ने निर्धारित रूट से हटकर वाहन को दूसरे रास्ते पर मोड़ दिया। जब युवती ने इसका विरोध किया और सही रास्ते पर चलने के लिए कहा, तो चालक ने न सिर्फ बदसलूकी की बल्कि कार की खिड़कियां खोलने और वाहन से उतरने से भी रोक दिया।

इसके बाद युवती को किसी अनहोनी की आशंका होने लगी। इसी दौरान चालक ने उसका मोबाइल फोन छीनने का भी प्रयास किया। जब कार की रफ्तार कुछ कम हुई तो युवती ने साहस दिखाते हुए चलती कार से छलांग लगा दी। इस दौरान उसे चोटें भी आईं, लेकिन उसकी जान बच गई। घटना के बाद पीड़िता के भाई ने थाना फेस-3 में शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित परिवार का आरोप है कि शुरुआत में पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की और पीड़िता को भटकाया गया। हालांकि, बाद में शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया।

पुलिस ने मैनुअल इंटेलिजेंस और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से आरोपी कैब चालक की तलाश शुरू की। थाना फेस-3 पुलिस ने 17 दिसंबर 2025 को वांछित अभियुक्त सौरभ कुमार पुत्र मुकेश को सेक्टर-69 नोएडा से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की उम्र 24 वर्ष बताई जा रही है। वह मूल रूप से ग्राम अमृत रबूपुर, थाना जसरथपुर, जिला एटा का रहने वाला है और वर्तमान में भंगेल, थाना फेस-2 क्षेत्र में रह रहा था।

आरोपी की शिक्षा आठवीं कक्षा तक बताई गई है। पुलिस के अनुसार, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Leave feedback about this

  • Service