नोएडा, 19 दिसंबर । नोएडा पुलिस ने हरियाणा के भंडारी गैंग के एक सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी खुद को दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच का बताकर एक व्यक्ति से 10 लाख रुपए की रंगदारी मांग रहा था।
थाना फेज-1 पुलिस ने अनिल को सेक्टर 14-ए पुल के पास से गिरफ्तार किया। मामले से जुड़े दो अन्य आरोपियों को पुलिस पहले ही 29 जुलाई को गिरफ्तार कर चुकी है।
गैंग के आरोपियों पर खुद को दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच का बताकर 10 लाख रुपये रंगदारी मांगने और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप था। पकड़ा गया आरोपी हरियाणा के जींद का रहने वाला है। उस पर हरियाणा के अलग-अलग थाने में 5 मामले दर्ज हैं।