November 25, 2024
National

प्रधानमंत्री सिर्फ चंद उद्योगपतियों के लिए काम कर रहे हैं: सुनील सिंह साजन

लखनऊ, 28 सितंबर । कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के एक बयान का समर्थन करते हुए समाजवादी पार्टी के नेता सुनील सिंह साजन ने शनिवार को आईएएनएस से कहा, राहुल गांधी सही कह रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मॉडल में रोजगार खत्म हो गया है।

साजन बोले, छोटे-छोटे व्यापारी खत्म हो गए हैं। प्रधानमंत्री सिर्फ चंद उद्योगपतियों के लिए काम कर रहे हैं। लेकिन, अपनी चुनावी सभाओं में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि वह राष्ट्र के लिए जी रहे हैं। अगर प्रधानमंत्री राष्ट्र के लिए जी रहे होते तो उन्हें रोजगार, महंगाई, किसान, महिला, मणिपुर और सीमा की चिंता होती। लेकिन, प्रधानमंत्री को चिंता नहीं है। वह बस चंद लोगों की चिंता करने वाले प्रधानमंत्री हैं।

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि किसान आंदोलन में प्रदर्शन करने वाले मुखौटा पहने आए थे। इस सवाल के जवाब में सपा नेता ने कहा, मनोहर लाल हों या फिर कंगना रनौत। यह एक सोच को मानने वाले लोग हैं। आरएसएस जब अपनी बात सीधे तौर पर नहीं कह पाती है तो इनके माध्यमों से कहलाया जाता है। भाजपा और आरएसएस मानती है कि देश का किसान देशद्रोही है। देश को चलाने वाले किसानों से भाजपा नफरत करती है, क्योंकि किसान इन्हें समय-समय पर सबक सिखाते हैं।

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है गिड़गिड़ाने से अपराधियों पर एक्शन नहीं रुकेगा। इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, केशव प्रसाद मौर्य खुद दिल्ली के चक्कर लगा रहे हैं। वह जो सपना देख रहे हैं, वो पूरा नहीं होने वाला है।

आईएएनएस ने भूपेंद्र चौधरी के उस बयान का भी जिक्र किया जिसमें उन्होंने अखिलेश यादव पर नफरत फैला कर सुर्खियां बटोरने का आरोप लगाया है। इस सवाल के जवाब में सपा नेता ने कहा,अखिलेश यादव संविधान और लोकतंत्र बचाने के लिए काम कर रहे हैं। दलित-पिछड़ों के आरक्षण को भाजपा छीनना चाहती है। लेकिन, अखिलेश यादव प्रयास कर रहे हैं कि दलितों-पिछड़ों का आरक्षण नहीं छीना जाए। आरक्षण छीन कर भाजपा के लोग कुर्सी पर नहीं बैठ सकते हैं। लोगों ने मन बना लिया है कि भाजपा की सरकार को उत्तर प्रदेश से हटाना है।

Leave feedback about this

  • Service