N1Live National नोएडा पुलिस ने तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया, मोबाइल और अवैध हथियार बरामद
National

नोएडा पुलिस ने तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया, मोबाइल और अवैध हथियार बरामद

Noida Police arrested three robbers, recovered mobile and illegal weapons

नोएडा, 11 सितंबर । नोएडा पुलिस ने बीती देर रात चेकिंग के दौरान तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट के पांच मोबाइल, अवैध हथियार और एक बाइक बरामद की।

ये लूटेरे बदमाश पहले भी मेरठ और अन्य जिलों में लूट के मामले में जेल जा चुके हैं। पुलिस ने बताया है कि 11 सितंबर को थाना सेक्टर-58 में नोएडा पुलिस चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान इंडस वैली पब्लिक स्कूल (सेक्टर-62) के पास एक संदिग्ध बाइक आते दिखाई दी। पुलिस ने जब बाइक को रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने भागने का प्रयास किया।

जब पुलिस ने उनका पीछा किया तो बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। इसी बीचे लुटेरे बदमाशों ने भागते हुए पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। पुलिस की गोली पैर में लगने से सालिक उर्फ सादिक व दीपक घायल हो गए। पुलिस ने तुरंत लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि, पुलिस टीम ने मौके से भाग रहे तीसरे लुटेरे सनी को दौड़कर पकड़ लिया।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से एक बाइक (हीरो एचएफ डीलक्स), दो अवैध तमंचे, एक जिंदा और दो खोखा कारतूस 315 बोर, पांच लूटे गये मोबाइल, लूटे गये 2300 रुपये नकद और एक लाल रंग का बैग बरामद किया है।

इससे पहले भी यह लोग लूट की कई घटनाएं नोएडा में कर चुके हैं। ये बदमाश पहले भी मेरठ व अन्य जनपदों से लूट व चोरी के मामले में जेल जा चुके जा चुके हैं। घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

Exit mobile version