नोएडा, 28 नवंबर । नोएडा पुलिस के हाथ गुरुवार को बड़ी कामयाबी लगी है। पुलिस ने बच्चे का अपहरण कर हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी को हरौला पार्क के पास से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अपहरण बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है।
पुलिस उपायुक्त नोएडा राम बदन सिंह ने आईएएनएस से बात करते हुए पूरा घटनाक्रम बताया। उन्होंने बताया कि 17 नवंबर को थाना फेज-1 में एक सूचना दी गई थी कि सिंकू नाम का एक पांच साल का बच्चा लापता हो गया है। जब पुलिस ने बच्चे का पता लगाने का प्रयास किया तो एक कहानी सामने आई।
उन्होंने बताया कि सिंकू की मां का नाम सविता है। सिंकू के असली पिता का नाम प्रेम है। सभी बिहार के निवासी हैं। सविता अपने पति प्रेम को छोड़कर अंगद के साथ नोएडा के हरौला में रहने लगी थी। बच्चे का असली पिता बिहार में ही रहता है।
अंगद की एक धीरज नाम के लड़के से दोस्ती थी। इन दोनों का किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। अंगद ने धीरज को अपमानित करके अपने घर से निकाल दिया था। धीरज इस अपमान का बदला लेना चाहता था। उसे बाद में यह पता चला सिंकू अंगद का नहीं बल्कि प्रेम का बेटा है।
उसे जानकारी थी कि प्रेम और अंगद में इस बात को लेकर झगड़ा है कि वह अपना बेटा चाहता है। इसलिए उसने सोचा कि मैं बच्चे को मार दूंगा तो मेरा बदला पूरा हो जाएगा और अंगद जेल चला जाएगा। यही सोचकर धीरज ने ये कृत्य किया था।