February 27, 2025
National

नोएडा : घरों और पीजी में चोरी करने वाले गैंग के तीन शातिर गिरफ्तार

Noida: Three criminals of gang involved in theft from houses and PG arrested

नोएडा, 28 जून नोएडा पुलिस ने घरों और पीजी में चोरी करने वाले एक गैंग के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी के 44 मोबाइल, 4 लैपटॉप, 3 एटीएम कार्ड और एक ऑटो भी बरामद हुआ है।

पकड़े गए तीनों आरोपी पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं। आरोपी अब तक 200 से ज्यादा लैपटॉप और 400 से ज्यादा मोबाइल चोरी कर पश्चिम बंगाल ले जाकर बेच चुके हैं।

पुलिस ने बताया है कि 26 और 27 जून को दो पीड़ितों ने सेक्टर-126 थाने में मोबाइल चोरी की शिकायत दी थी। पुलिस ने जांच के दौरान कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जांच के दौरान पुस्ता रोड बख्तावरपुर गांव के सामने से ऑटो सवार सिद्ध गोपाल, तपन मांझी और सपन मांझी को गिरफ्तार किया गया।

आरोपी लैपटॉप, मोबाइल को बेचने के उद्देश्य से जा रहे थे। पूछताछ में तीनों ने बताया कि पहले घरों और पीजी की रेकी करते थे। इसके बाद चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। उन्होंने बताया कि चोरी के सामानों को पश्चिम बंगाल में ले जाकर ऊंचे दामों पर बेच देते थे।

पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है और उनके नेटवर्क का पता लगा रही है।

Leave feedback about this

  • Service