N1Live National नोएडा: मोबाइल चोरी गिरोह के दो शातिर आरोपी गिरफ्तार, 5 मोबाइल और अवैध हथियार बरामद
National

नोएडा: मोबाइल चोरी गिरोह के दो शातिर आरोपी गिरफ्तार, 5 मोबाइल और अवैध हथियार बरामद

Noida: Two notorious mobile theft gang members arrested, 5 mobile phones and illegal weapons recovered

नोएडा के थाना सेक्टर-20 पुलिस ने मोबाइल फोन चोरी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है।पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से मोबाइल फोन चोरी करने वाले दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से चोरी के पांच मोबाइल फोन के साथ-साथ अवैध हथियार भी बरामद किए गए हैं।

पुलिस के अनुसार, 21 दिसंबर को थाना सेक्टर-20 पुलिस टीम ने शहीद भगत सिंह पार्क, सेक्टर-31 नोएडा से आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राजा पुत्र शान मोहम्मद और सुजीत पुत्र प्रताप के रूप में हुई है। अभियुक्त राजा के कब्जे से एक अवैध तमंचा .315 बोर, एक जिंदा कारतूस तथा चोरी के तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।

वहीं, आरोपी सुजीत के पास से एक अवैध चाकू और चोरी के दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। पुलिस जांच में सामने आया है कि अभियुक्त राजा मूल रूप से ग्राम कुलेसरा, थाना ईकोटेक-3, गौतमबुद्धनगर का निवासी है, जबकि उसका स्थायी पता मौहल्ला हैदरगंज, थाना व कस्बा मौदहा, जिला हमीरपुर बताया गया है। उसकी उम्र करीब 23 वर्ष है।

दूसरा आरोपी सुजीत, उम्र लगभग 25 वर्ष, निठारी, सेक्टर-31, थाना सेक्टर-20 गौतमबुद्धनगर का निवासी है। बरामदगी के आधार पर आरोपियों के खिलाफ थाना सेक्टर-20 में आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा दोनों अभियुक्तों को न्यायालय में पेश कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार अभियुक्त राजा का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। उसके खिलाफ वर्ष 2019 में थाना मौदहा, जिला हमीरपुर में मामला दर्ज है।

इसके अलावा वर्ष 2023 में थाना बिलासपुर, जिला रामपुर में धोखाधड़ी और आईटी एक्ट से संबंधित मुकदमा भी दर्ज है। वहीं अभियुक्त सुजीत के खिलाफ वर्ष 2018 में थाना सेक्टर-24 गौतमबुद्धनगर में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज रहा है।

Exit mobile version