N1Live World उत्तर कोरिया ने फिर किया बैलिस्टिक मिसाइलों का प्रक्षेपण, अमेरिका ने की निंदा
World

उत्तर कोरिया ने फिर किया बैलिस्टिक मिसाइलों का प्रक्षेपण, अमेरिका ने की निंदा

North Korea again launches ballistic missiles, America condemns

 

वॉशिंगटन, उत्तर कोरिया ने एक बार फिर मिसाइल प्रक्षेपण कर सोल और वॉशिंगटन को चिंता में डाल दिया है। दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के मुताबिक, गुरुवार को पूर्वी सागर की ओर छोटी दूरी की कई बैलिस्टिक मिसाइलें दागी गईं। अमेरिका ने प्योंगयांग के इस कदम की निंदा की।

योनहाप समाचार एजेंसी के एक सवाल के जवाब में विदेश विभाग के प्रवक्ता ने कहा, “संयुक्त राज्य अमेरिका डीपीआरके द्वारा बुधवार को किए गए बैलिस्टिक मिसाइल प्रक्षेपण की निंदा करता है।” बता दें डीपीआरके उत्तर कोरिया का आधिकारिक नाम है जिसका अर्थ है डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया।

अधिकारी ने कहा, “हाल के वर्षों में डीपीआरके द्वारा किए गए अन्य बैलिस्टिक मिसाइल प्रक्षेपणों की तरह ये प्रक्षेपण भी संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के कई प्रस्तावों का उल्लंघन करता है। यह क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए भी खतरा पैदा करता है।”

प्रवक्ता ने क्षेत्रीय सहयोगियों के प्रति अमेरिका की रक्षा प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा, “कोरिया गणराज्य और जापान की रक्षा के लिए हमारी प्रतिबद्धता अटल है।”

अमेरिकी अधिकारी के मुताबिक, “हम अपने सहयोगियों के साथ इस बारे में विचार-विमर्श कर रहे हैं कि डीपीआरके की आक्रामकता को कैसे रोका जाए और डीपीआरके द्वारा संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के कई प्रस्तावों के उल्लंघन के लिए अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रियाओं का समन्वय कैसे किया जाए।”

बता दें पिछले हफ्ते उत्तर कोरिया ने चेतावनी दी थी कि सोल और वॉशिंगटन को अपने हालिया बड़े सैन्य अभ्यास के लिए “भारी कीमत” चुकानी पड़ेगी। प्योंगयांग ने मित्र देशों के अभ्यास को आक्रमण की रिहर्सल बताया।

Exit mobile version