N1Live National बिहार की सियासत में अब ‘ट्रेंड’ का प्रवेश, तेजस्वी व चिराग आमने-सामने
National

बिहार की सियासत में अब ‘ट्रेंड’ का प्रवेश, तेजस्वी व चिराग आमने-सामने

Now 'trend' enters Bihar politics, Tejashwi and Chirag face to face

पटना, 24 मई । लोकसभा चुनाव के तहत शनिवार को छठे चरण का चुनाव होना है। इसके एक दिन पहले शुक्रवार को यहां की सियासत में ‘ट्रेंड’ को लेकर राजद के नेता तेजस्वी यादव और लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान आमने- सामने आ गए हैं। तेजस्वी यादव जहां ‘जॉब ट्रेंड’ की बात कर रहे हैं, तो वहीं चिराग ने जमीन वाले ट्रेंड को लेकर उन्हें आईना दिखाया है।

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के लगातार बिहार दौरे पर निशाना साधते हुए कहा कि गृह मंत्री अमित शाह बिहार में केवल नफरत ट्रेंड कराने आते हैं। केवल झूठ बोलने आते हैं। इनके झूठ में बिहार के लोग फंसने वाले नहीं हैं। यहां झूठ, नफरत का ट्रेंड नहीं चलने वाला है, यहां जॉब का ट्रेंड चलेगा।

इस बयान को लेकर जब चिराग पासवान से सवाल किया गया, तब उन्होंने कहा कि वे जॉब ट्रेंड चलाएं, उनको मना किसने किया है, लेकिन आप तो जमीन का ट्रेंड चला रहे हैं। कितनी जमीन आप लोगों से ले रहे हैं, यह बातें सिर्फ कहने से नहीं होती है, जनता को यह विश्वास होना चाहिए कि आप कुछ कीजिएगा।

उन्होंने आगे कहा कि कैसे जनता को विश्वास होगा, जब आपके ऊपर भ्रष्टाचार के मामले चलते हैं, जब आपके ऊपर नौकरी के बदले जमीन लेने के मामले चलते हैं।

उन्होंने केंद्र सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि एक तरफ यह उदाहरण है, तो वहीं दूसरी तरफ भ्रष्टाचार, अपराध और नौकरी के बदले में जमीन का उदाहरण है। ऐसे में जनता आप पर क्यों विश्वास करेगी? यही कारण है कि पहले भी जनता ने आप लोगों का खाता नहीं खुलने दिया था और इस बार एक सीट भी जीत नहीं पाएंगे।

Exit mobile version