January 7, 2026
Entertainment

उदयपुर में स्टेबिन बेन संग सात फेरे लेंगी नुपूर सेनन, राजस्थान में ये सितारे कर चुके हैं शाही शादी

Nupur Sanon will tie the knot with Stebin Ben in Udaipur; these stars have already had a royal wedding in Rajasthan.

राजस्थान की रॉयल आभा और शानदार महलों की खूबसूरती एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सितारों को बेहद लुभाती है। यह राज्य सेलिब्रिटी वेडिंग्स का पसंदीदा ठिकाना बन चुका है। झीलों की नगरी उदयपुर, एक बार फिर शाही शादी की मेजबानी करने जा रहा है। सिंगर स्टेबिन बेन और एक्ट्रेस नुपूर सेनन इसी खूबसूरत शहर में सात फेरे लेने वाले हैं।

जानकारी के अनुसार, स्टेबिन और नुपूर 11 जनवरी को उदयपुर में सात फेरे लेंगे। यह शादी पूरी तरह निजी रखी जाएगी, जिसमें सिर्फ परिवार और करीबी दोस्त शामिल होंगे। वहीं, मुंबई में 13 जनवरी को रिसेप्शन पार्टी आयोजित की जाएगी। नुपूर ने हाल ही में स्टेबिन के साथ अपनी सगाई की तस्वीरें पोस्ट कर जानकारी दी थी।

राजस्थान लंबे समय से बॉलीवुड, साउथ इंडस्ट्री और टीवी सितारों की पसंदीदा डेस्टिनेशन वेडिंग लोकेशन रहा है। यहां के महल और लग्जरी रिसॉर्ट्स रॉयल फील देते हैं। ऐसे में स्टेबिन बेन और नुपूर सेनन की शाही शादी राजस्थान की डेस्टिनेशन वेडिंग शादियों की फेहरिस्त में नया नाम जोड़ेगी। राजस्थान में शादी की लिस्ट में रवीना टंडन-अनिल थडानी, प्रियंका चोपड़ा-निक जोनास, कैटरीना कैफ-विक्की कौशल समेत कई सेलेब्स के नाम शामिल हैं।

22 फरवरी 2004 को एक्ट्रेस रवीना टंडन ने फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी से उदयपुर के शिव निवास पैलेस और जग मंदिर में शादी की। रवीना 100 साल पुरानी डोली में मंडप तक पहुंची थी, जो कभी मेवाड़ की रानी की थी। साल 2018 में प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने जोधपुर के उमेद भवन पैलेस में हिंदू और क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी की। यह इंटरनेशनल लेवल की भव्य शादी थी, जिसमें दोनों कल्चर्स का मिश्रण देखने को मिला। शाही महल में हर एक परंपरा को निभाया गया था।

दिसंबर 2021 में कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने सवाई माधोपुर के सिक्स सेंसेज फोर्ट बारवाड़ा में शादी रचाई। 14वीं सदी के इस किले को लग्जरी रिसॉर्ट में बदला गया था। शादी में दोस्त और परिवार के सदस्य शामिल हुए थे। फरवरी 2023 में कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शादी की थी। रेगिस्तान के बीच इस शाही महल और राजस्थानी कल्चर ने उनकी वेडिंग को परफेक्ट बनाने में योगदान दिया। उनकी शादी में नो-फोन पॉलिसी लागू थी।

सितंबर 2023 में अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आप नेता राघव चड्ढा ने उदयपुर के लीला पैलेस में सात फेरे लिए। झील पिचोला के किनारे यह जगह रोमांटिक और शाही है। शादी में फिल्म, खेल और राजनीतिक जगत के तमाम सितारों ने शिरकत की थी। बॉलीवुड और साउथ की एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी ने 4 दिसंबर 2022 को जयपुर के मुंडोता फोर्ट एंड पैलेस में अपने दोस्त और बिजनेसमैन सोहेल कथूरिया से शादी की। यह शादी राजस्थान की शाही विरासत से सजी-धजी थी, जिसमें पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ भव्य समारोह हुए।

अभिनेता नील नितिन मुकेश ने फरवरी 2017 में उदयपुर के रेडिसन ब्लू पैलेस रिसॉर्ट एंड स्पा में रुक्मिणी सहाय से शादी रचाई थी। यह शादी पूरी तरह पारंपरिक और भव्य अंदाज में हुई, जिसमें राजस्थानी रीति-रिवाजों की खूबसूरती दिखी। उदयपुर की झीलों और महलों की पृष्ठभूमि में आयोजित इस रॉयल वेडिंग ने काफी सुर्खियां बटोरीं।

23 मार्च 2024 में तापसी पन्नू ने मैथियास बो से उदयपुर में शादी की। उनकी शादी बेहद निजी रही, जिसमें सिर्फ परिवार के सदस्य और बेहद करीबी दोस्त शामिल हुए।

Leave feedback about this

  • Service