N1Live Entertainment अश्लील जोक्स मामला : महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने लिया रणवीर अल्लाहबादिया के कमेंट का संज्ञान
Entertainment

अश्लील जोक्स मामला : महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने लिया रणवीर अल्लाहबादिया के कमेंट का संज्ञान

Obscene jokes case: Maharashtra CM Devendra Fadnavis took cognizance of Ranveer Allahbadia's comment

पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया के अश्लील कमेंट को लेकर उठे विवाद के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि जो भी शालीनता की सीमा लांघेगा, उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। मीडिया को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा, “मुझे इस बारे में जानकारी दी गई है। हालांकि मैंने इसे अभी तक नहीं देखा है। मुझे पता चला कि यह बहुत अश्लील और गलत था। हर किसी को बोलने की आजादी है, लेकिन यह आजादी तब खत्म हो जाती है, जब हम दूसरों की आजादी में दखल देने लगते हैं। हर किसी की अपनी सीमाएं होती हैं, अगर कोई उन्हें लांघता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।”

हाल ही में रणवीर, समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह और अपूर्वा मुखीजा जैसे अन्य कंटेंट क्रिएटर्स के साथ दिखाई दिए थे। अल्लाहबादिया ने एक प्रतियोगी से अनुचित सवाल पूछे थे।
पेरेंट्स पर अश्लील जोक्स करने पर यूट्यूबर-पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया, कॉमेडियन समय रैना, अपूर्वा मखीजा के साथ ही शो के आयोजकों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज की गई है। यह शिकायत मुंबई कमिश्नर और महाराष्ट्र महिला आयोग में दर्ज कराई गई है।

अभद्र और अश्लील भाषा का इस्तेमाल करने पर यह शिकायत दर्ज कराने के साथ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है। शिकायत पत्र में लिखा है, “‘इंडिया गॉट लेटेंट’ के जरिए समय रैना, रणवीर अल्लाहबादिया, अपूर्वा और अन्य सहयोगी आरोपियों के साथ मिलकर जानबूझकर ठहाके लगाते हुए महिलाओं पर अश्लील शब्दों का इस्तेमाल किया। उन्होंने ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से लोकप्रियता और पैसे के लिए ऐसा किया। महिलाओं के विषय में अश्लील कमेंट करने और उनके सम्मान को ठेस पहुंचाने जैसे संगीन अपराध के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाने के लिए शिकायत पत्र दाखिल किया गया है।”

बॉम्बे हाई कोर्ट के वकील आशीष राय ने बताया, “मुंबई कमिश्नर के सामने यह शिकायत दर्ज की गई है। महिलाओं पर अश्लील कमेंट करने और लोकप्रियता, पैसे के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के लिए शिकायत दर्ज कराई गई है। इस तरह के जितने भी ऑनलाइन पोर्टल हैं, उन सभी के खिलाफ सख्त कदम उठाने और कड़ी कार्रवाई करने के लिए मुंबई कमिश्नर के साथ ही राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष और महाराष्ट्र महिला आयोग की अध्यक्ष के सामने भी शिकायत दर्ज की गई है।“

महाराष्ट्र बीजेपी उत्तर भारतीय मोर्चा के उपाध्यक्ष नीलोत्पल मृणाल ने भी मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई। नीलोत्पल के अनुसार, “’इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो में रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना ने बोलने की स्वतंत्रता के नाम पर गंदगी फैलाई है। इस संबंध में हमने मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है। उन पर एफआईआर दर्ज किए जाने की प्रक्रिया चल रही है। उन सभी को जेल जाना पड़ेगा।“

शिकायतकर्ता के अनुसार, “समय रैना, रणवीर अल्लाहबादिया और आशीष चंचलानी पर ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो में इस्तेमाल किए गए कंटेंट और उनकी गंदी भाषा के लिए मेरी शिकायत के अनुसार एफआईआर दर्ज की जा रही है।“ उन्होंने आगे लिखा, “वे टीआरपी के लिए गाली-गलौज और ऐसी आपत्तिजनक कंटेंट नहीं बेच सकते, जो भारतीय संस्कृति के अनुरूप नहीं है, इससे बच्चों और कॉलेज के छात्रों पर बुरा प्रभाव पड़ता है। उन पर जुर्माना लगाया जाना चाहिए और ऐसा करने के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए, साथ ही उनके प्रोडक्शन हाउस और न्यूज चैनल को बंद किया जाना चाहिए।”

बता दें, स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ का हाल ही में एक नया एपिसोड आया, जिसमें रणवीर अल्लाहबादिया पेरेंट्स को लेकर अश्लील कमेंट करते नजर आए, जिस पर गीतकार-लेखक मनोज मुंतशिर ने भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने पेरेंट्स को सचेत करते हुए कहा कि गिरते स्तर वाले कॉमेडी से सावधान रहें, ये कोविड से ज्यादा खतरनाक वायरस है।

Exit mobile version