January 12, 2026
National

मप्र में विधायक दल के नेता के चयन के लिए पर्यवेक्षक पहुंचे भोपाल

Observers reach Bhopal for selection of legislative party leader in Madhya Pradesh

भोपाल, 11 दिसंबर  । मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक सोमवार दोपहर बाद लगभग चार बजे होने वाली है। नेता चयन के लिए तीन पर्यवेक्षक बनाए गए है, जो भोपाल पहुंच चुके हैं।

पर्यवेक्षक मुख्यमंत्री आवास पहुंचे और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से चर्चा की।

भाजपा को राज्य में बड़ी जीत मिलने के बाद विधायक दल की बैठक भाजपा प्रदेश कार्यालय भोपाल में आयोजित की गयी है। इस बैठक में हिस्सा लेने विधायकों का पहुंचने का सिलसिला जारी है, वहीं तीनों पर्यवेक्षक हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्र्रीय अध्यक्ष डॉ. के लक्ष्मण जी और पार्टी की राष्ट्रीय सचिव आशा लाकड़ा विशेष विमान से भोपाल पहुंचे।

तीनों पर्यवेक्षक के भोपाल पहुॅचने पर पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने अगवानी की। इस मौके पर कई और नेता भी मौजूद थे। इसके बाद तीनों पर्यवेक्षक मुख्यमंत्री चौहान के आवास पर पहुंचे।

पार्टी ने बैठक को लेकर मिनट टू मिनट का कार्यक्रम जारी कर दिया है। तय कार्यक्रम के मुताबिक एक से तीन बजे तक पंजीयन व भोजन होगा, साढ़े तीन बजे विधायकों की समूह फोटो होगी और 3.50 पर विधायक दल की बैठक होगी।

उसके बाद स्वल्पाहार व चाय होगी। विधायक दल की बैठक को लेकर कार्यालय की भव्य तरीके से साज सज्जा की गई है। मंच भी तैयार किया गया है। विधायकों के अलावा अन्य पदाधिकारियों के लिए अलग-अलग कुर्सियां लगाई गई है।

Leave feedback about this

  • Service