N1Live National ओडिशा भाजपा अध्यक्ष मनमोहन सामल ने कहा, ‘मुझे कार्यकर्ता का दायित्व जरूर मिलेगा’
National

ओडिशा भाजपा अध्यक्ष मनमोहन सामल ने कहा, ‘मुझे कार्यकर्ता का दायित्व जरूर मिलेगा’

Odisha BJP president Manmohan Samal said, 'I will definitely get the responsibility of a worker'

ओडिशा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन सामल ने शुक्रवार को कहा कि वह किसी पद के लिए दावेदार नहीं हैं और न ही दावेदारी कर रहे हैं। उनका कार्यकाल बढ़ाए जाने की अटकलों के बीच उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि उन्हें कार्यकर्ता का दायित्व जरूर मिलेगा।

प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष मनमोहन सामल ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा कि जेपी नड्डा सरकारी कार्यक्रम के लिए आए थे। पुरी में नेशनल हेल्थ मिशन की मीटिंग थी। जे.पी. नड्डा ने जगन्नाथ पुरी के दर्शन भी किए। भाजपा अध्यक्ष के कार्यकाल के बढ़ाने को लेकर उन्होंने कहा कि मैं कभी दावेदारी नहीं करता हूं। मुझे यकीन है कि कार्यकर्ता का दायित्व जरूर मिलेगा।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने 9वें राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि देश में 2014 से स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति 2017 में उपचारात्मक स्वास्थ्य सेवा से बढ़कर उपचारात्मक के साथ-साथ निवारक, प्रोत्साहनकारी और व्यापक पहलुओं को शामिल करने का रुख अपनाया गया है। सरकार ने प्राथमिक और द्वितीयक स्वास्थ्य सेवा में सुधार के अलावा तृतीयक स्वास्थ्य सेवा का भी उन्नयन किया है।

जे.पी. नड्डा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट किया। उन्होंने पोस्ट में लिखा, “आज ओडिशा प्रवास के दौरान पुरी में जगत के पालनहार, भक्तवत्सल प्रभु श्री जगन्नाथ जी के दर्शन एवं पूजन का सौभाग्य प्राप्त हुआ। मैं यहां जब भी आता हूं सदैव नई शक्ति और ऊर्जा की प्राप्ति होती है। महाप्रभु से प्रार्थना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘विकसित भारत’ के निर्माण हेतु हम सभी को नई ताकत मिले।”

उन्होंने लिखा कि पुरी में महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी के दर्शन के उपरांत सांसद संबित पात्रा के निवास पर पहुंचकर महाप्रसाद ग्रहण किया। समस्त जगत को पोषित करने वाले महाप्रभु से सर्वजनों के कल्याण की कामना करता हूं।

Exit mobile version