January 4, 2025
National

ओडिशा : ‘मन की बात’ कार्यक्रम में जिक्र होने पर कालाहांडी के किसान ने जाहिर की खुशी, पीएम मोदी का जताया आभार

Odisha: Kalahandi farmer expresses happiness over being mentioned in ‘Mann Ki Baat’ program, thanks PM Modi

कालाहांडी, 29 दिसंबर । ओडिशा के कालाहांडी जिले के गोला मुंडा ब्लॉक क्षेत्र के किसान कृष्ण चंद्र नाग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक कार्यक्रम ‘मन की बात’ में आत्मनिर्भरता की दिशा में उनके प्रयासों का जिक्र करने के लिए पीएम का आभार जताया।

कृष्ण चंद्र आधुनिक तकनीक का उपयोग कर खेती कर रहे हैं। इससे वो बड़े पैमाने पर टमाटर और अन्य सब्जियां उगा रहे हैं। वहीं, 100 से अधिक किसानों को रोजगार दे रहे हैं। उनकी प्रशंसा पीएम मोदी ने अपने मासिक कार्यक्रम ‘मन की बात’ में की।

कृष्ण चंद्र ने यहां के अन्य किसानों के साथ मिलकर एफपीओ बनाकर एक बहुत ही लाभदायक व्यवसाय मॉडल बनाया है। इससे गांव की अर्थव्यवस्था बेहतर हो रही है। कृष्ण चंद्र का वार्षिक कारोबार लगभग 1.5 करोड़ का है और उन्होंने अधिक से अधिक किसानों से सरकार के समर्थन से आधुनिक कृषि तकनीक का उपयोग कर खेती करने की अपील की है।

किसान ने बताया कि “वो 2006 से किसानी का काम करते हैं। वर्तमान में वो 16 एकड़ जमीन पर खेती करते हैं। हर साल करीब एक करोड़ 50 लाख रुपये का टर्नओवर है और करीब 75-80 लाख रुपये का लाभ मिलता है।”

पीएम मोदी द्वारा ‘मन की बात’ कार्यक्रम में प्रशंसा करने पर किसान ने खुशी जाहिर की। उन्होंने पीएम मोदी द्वारा उनके गांव को सब्जियों का हब बताने पर प्रसन्नता जाह‍िर की। उन्होंने कहा, “देश की जनता के सामने अपने ब्लॉक, गांव और जिले का नाम लिए जाने पर बहुत अच्छा महसूस हुआ।”

किसान ने बताया कि आधुनिक तकनीक से खेती करने के लिए नाबार्ड और महाशक्ति फाउडेंशन उनको काफी सहायता प्रदान करता है। फाउडेंशन की तरफ से कई तरह की सब्सिडी दी जाती है। उन्होंने कहा एक आदमी के आगे बढ़ने से कुछ नहीं होगा, मेरा प्रयास है कि जिला और पूरे ओडिशा के किसान आगे बढ़ें। किसानों से मेरी अपील है कि वो आधुनिक तकनीक की सहायता से खेती करें।

Leave feedback about this

  • Service