N1Live Uttar Pradesh नागपुर हिंसा पर ओमप्रकाश राजभर बोले- किसी को भी अपने हाथ में कानून लेने का नहीं अधिकार
Uttar Pradesh

नागपुर हिंसा पर ओमप्रकाश राजभर बोले- किसी को भी अपने हाथ में कानून लेने का नहीं अधिकार

Om Prakash Rajbhar said on Nagpur violence- No one has the right to take law in their own hands

लखनऊ, 19 मार्च । उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने नागपुर हिंसा पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने मायावती के बयान का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने बिल्कुल सही कहा है कि किसी को भी कानून को अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है।

नागपुर हिंसा पर बसपा प्रमुख मायावती के बयान पर मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा, “किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है। देश में सभी को शांति और सद्भाव के साथ रहना चाहिए। लोकतंत्र में डॉ. भीमराव अंबेडकर ने एक व्यवस्था दी है, जहां अगर किसी को कोई समस्या है, तो उसे मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री या जिले के एसपी-डीएम से संपर्क करना चाहिए और अपनी बात रखनी चाहिए।”

ओम प्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, “समाजवादी पार्टी के राज में 800 से ज्यादा दंगे हुए और 1200 से अधिक हानि हुई। वही समाजवादी पार्टी बोल रही है कि भाईचारा खत्म हो रहा है। बल्कि मैं उन्हें बताना चाहूंगा कि यहां भाईचारा है, तभी सब साथ हैं। प्रदेश में चार बार सपा की सरकार रही और एनडीए सरकार दूसरी बार बनी है। प्रदेश में 51 मुस्लिमों के बच्चों ने आईएएस परीक्षा पास की और मेडिकल तथा इंजीनियरिंग के क्षेत्र में भी आगे बढ़ रहे हैं। सपा के समय सिर्फ दंगे और मारकाट होती थी।”

उन्होंने वक्फ बिल को लेकर कहा, “देश में एनडीए की सरकार है और वक्फ (संशोधन) विधेयक पास होगा। विपक्ष का काम सिर्फ विरोध जताना है और वो ये काम करते रहें।”

ओम प्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव के ‘तीस मार खां’ वाले बयान पर तंज कसा। उन्होंने कहा, “अखिलेश यादव सही कह रहे हैं कि वह (सीएम योगी) तीस साल तक अखिलेश को आने नहीं देंगे। 10 साल हो गए हैं और अगले 20 साल में अखिलेश सरकार में नहीं आएंगे।”

Exit mobile version