N1Live Uttar Pradesh अबू आजमी के औरंगजेब वाले बयान को लेकर सीएम योगी की टिप्पणी पर माता प्रसाद पांडेय बोले- ‘वो कुछ भी बोल सकते हैं’
Uttar Pradesh

अबू आजमी के औरंगजेब वाले बयान को लेकर सीएम योगी की टिप्पणी पर माता प्रसाद पांडेय बोले- ‘वो कुछ भी बोल सकते हैं’

On CM Yogi's comment on Abu Azmi's Aurangzeb statement, Mata Prasad Pandey said- 'He can say anything'

लखनऊ, 6 मार्च । समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता अबू आजमी के औरंगजेब वाले बयान को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान पर सपा नेता माता प्रसाद पांडेय ने बुधवार को प्रतिक्रिया दी।

सपा नेता ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ क्या कहते हैं, हम उस पर टिप्पणी नहीं कर सकते। उनका एजेंडा हिंदू और मुसलमान है। अबू आजमी ने अभिव्यक्ति की आजादी के अंतर्गत बयान दिया। उन्होंने जो बयान दिया है उसमें ऐसी कोई बात हो होगी नहीं। हमने उनका बयान नहीं पढ़ा है। अबू आजमी एक सम्मानित व्यक्ति हैं, महाराष्ट्र से लंबे समय से विधायक हैं। जहां तक बाबा (योगी) की बात है, तो उनका स्वभाव सभी जानते हैं। हम उस पर टिप्पणी नहीं कर सकते। बाबा मुख्यमंत्री हैं और वो कुछ भी बोल सकते हैं।

बता दें कि सपा विधायक अबू आजमी पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जमकर आक्रोश निकाला। सीएम ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि अबू आजमी को पार्टी से बाहर निकालो और नहीं तो यूपी भेज दो, बाकी ऐसे लोगों का उपचार हम अपने आप करवा देंगे।

यूपी विधानमंडल के बजट सत्र के दौरान सीएम योगी ने कहा, “उस व्यक्ति को समाजवादी पार्टी से निकालो और यूपी भेज दीजिए, बाकी इलाज हम अपने आप करवा देंगे। जो व्यक्ति छत्रपति शिवाजी महाराज की परंपरा पर गर्व करने के बजाय लज्जा महसूस कर रहा हो और औरंगजेब को अपना नायक मान रहा हो, क्या उसे भारत के अंदर रहने का अधिकार होना चाहिए? समाजवादी पार्टी को इसका जवाब देना चाहिए।”

बता दें कि महाराष्ट्र में सपा विधायक अबू आजमी ने मुगल शासक औरंगजेब की प्रशंसा करते हुए कहा था कि उनके शासनकाल में भारत की जीडीपी 24 प्रतिशत थी और उन्होंने कई मंदिरों का निर्माण कराया था। इस बयान के बाद विवाद बढ़ने पर, अबू आजमी ने माफी मांगते हुए अपने बयान को वापस ले लिया। इसके बावजूद, महाराष्ट्र विधानसभा ने उन्हें मौजूदा बजट सत्र की समाप्ति तक निलंबित कर दिया गया है।

Exit mobile version