October 30, 2024
National

दीपावली पर घर की सफाई की तरह गली और मोहल्ले को स्वच्छ रखने का भी संकल्प लें : ओम बिरला

बूंदी, 30 अक्टूबर। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बूंदी के निवासियों सहित देशवासियों को धनतेरस और दीपावली की शुभकामनाएं दी। ओम बिरला मंगलवार देर रात बूंदी प्रवास पर थे। इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ने बूंदी के विकास के बारे में भी बात की।

ओम बिरला सर्किट हाउस में बूंदी के विकास को लेकर अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने इस दौरान त्योहारों के सीजन के अवसर पर कहा, मैं सभी को त्योहारों के लिए शुभकामनाएं और बधाई देता हूं। धनतेरस और दीपावली के अवसर पर यह हमारे उत्सव का समय है। यह हमारी लोक संस्कृति के प्रदर्शन का समय है। यह हमारे धार्मिक और आध्यात्मिक उत्सव है जो सबको एक साथ जोड़ने का, मिलकर सामूहिकता से काम करने का संदेश देते हैं।

उन्होंने कहा कि दीपावली पर्व अपने आप में विशेष है और भगवान श्रीराम के जीवन दर्शन से हर घर में उत्साह और उमंग है। दीपावली पर मेरा सभी लोगों से आग्रह है जिस तरह घरों में सफाई कर स्‍वच्‍छ बनाते हैं, उसी तरह अपने मोहल्ले व गली को स्वच्छ रखने का सभी संकल्प लें।

उन्होंने बूंदी को पर्यटन और अध्यात्म की धरती बताया और कहा, ये सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है कि शहर को साफ सुथरा रखें, ताकि बड़ी संख्या में पर्यटक यहां आएं। जिससे देश विदेश में बूंदी की महिमा का गुणगान हो।

ओम बिरला ने यहां विकास को लेकर भी बात की और विकास कार्यो संबंध में जिला कलेक्टर से जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

लोकसभा अध्यक्ष ने कहा, “रामगढ़ अभयारण्य से आने वाले दिनो में देशी विदेशी पर्यटकों का बडी संख्‍या में बूंदी में अधिकाधिक आगमन रहेगा। बूंदी में बड़ा इंडस्ट्रियल कॉरिडोर विकसित हो रहा है। बूंदी में रोजगार की दृष्टि से संसाधन विकसित किए जा रहे हैं। यहां कई बड़ी इंडस्ट्री आ रही हैं और आगे भी आने वाली हैं।

इस दौरान नगर परिषद सभापति सरोज अग्रवाल, पूर्व कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी, जिला कलक्‍टर अक्षय गोदारा, पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा, जिलाध्‍यक्ष सुरेश अग्रवाल, जनप्रत‍िनिधि, गणमान्‍य नागरिक एवं आमजन मौजूद रहे।

Leave feedback about this

  • Service