पटना, 24 दिसंबर । बिहार की पूर्व उप मुख्यमंत्री रेणु देवी और विधायक श्रेयसी सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ‘मानसिक रोगी’ बताते हुए इस्तीफा मांगा है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने जिस तरह सार्वजनिक मंच पर उद्घोषिका के कंधे पर हाथ रखकर अभिवादन किया, उससे महिलाएं आहत हैं।
दरअसल, मुख्यमंत्री दो दिन पहले एक सरकारी कार्यक्रम में शामिल हुए थे। उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उस कार्यक्रम में नीतीश जब पहुंचे, तब महिला उद्घोषक ने माइक से सीएम नीतीश का स्वागत किया। इसके बाद सीएम नीतीश उनके पास पहुंचे और उद्घोषक के कंधे पर हाथ रखकर माइक में कहा कि आपका भी स्वागत है।
भाजपा अब इस हरकत को लेकर नीतीश कुमार पर निशाना साध रही है। पूर्व उप मुख्यमंत्री रेणु देवी ने कहा कि इस घटना से बिहार की महिलाएं अपमानित महसूस कर रही हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि महागठबंधन के साथ जाने से नीतीश कुमार का मानसिक रोग और बिगड़ता जा रहा है।
भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता में पूर्व उप मुख्यमंत्री रेणु देवी ने कहा कि सीएम ने जिस तरह से मंच पर उद्घोषिका के साथ व्यवहार किया, वह महिलाओं को आहत करने वाला है। नीतीश कुमार द्वारा किए जा रहे ऐसे व्यवहार से महिलाओं को लज्जित होना पड़ रहा है। विधानमंडल के दोनों सदनों में प्रजनन दर के संबंध में महिलाओं पर दिए गए बयान की चर्चा आज गांवों तक में होती है। जिस तरह सीएम ने उद्घोषिका के साथ स्पर्श किया, वह छेड़खानी है।
विधायक श्रेयसी सिंह ने कहा कि संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति को मर्यादा समझनी चाहिए। आज जिन लोगों के साथ नीतीश जी हैं, उनके दबाव को वे झेल नहीं पा रहे हैं, जिस कारण उनकी ऐसी हरकतें सामने आ रही हैं। इस व्यवहार के लिए सीएम एकबार फिर से माफी मांगें। उन्होंने नीतीश कुमार से आग्रह करते हुए कहा कि महिलाओं का सम्मान आपके लिए भी जरूरी है, अगर नहीं हो पाता है तो पद से इस्तीफा दे दीजिए।