July 31, 2025
National

मुकेश सहनी की घोषणा पर बोले मंगनी लाल मंडल, ‘महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर अभी कोई चर्चा नहीं हुई’

On Mukesh Sahni’s announcement, Mangani Lal Mandal said, ‘There has been no discussion on seat sharing in the grand alliance yet’

बिहार में कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसे लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी तैयारी तेज कर दी है। मुकेश सहनी ने 60 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया। इस पर राजद प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने बयान दिया है।

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने बुधवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर अभी कोई बातचीत या चर्चा नहीं हुई है। ये उड़ती हुई खबर है, इस पर कोई बयान नहीं दिया जा सकता है।

उन्होंने बिहार मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर कहा कि राज्य में लोगों से वोट का अधिकार छीना जा रहा है। 10 तारीख से पदयात्रा होगी और पदयात्रा पूरे बिहार में होगी। राहुल गांधी भी इस पदयात्रा में हिस्सा लेंगे।

बता दें कि पिछले दिनों विकासशील इंसान पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा था कि बिहार में विकासशील इंसान पार्टी 2025 में 60 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। शेष सभी सीटों पर हमारे सहयोगी दलों के प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे।

मुकेश सहनी की इस घोषणा से सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है। इसके बाद इंडिया गठबंधन के घटक दल राजद ने साफ कर दिया कि सीट बंटवारे पर अभी कोई चर्चा नहीं हुई है।

Leave feedback about this

  • Service