March 20, 2025
National

नागपुर हिंसा पर पुलिस कमिश्नर रविंद्र सिंघल बोले, हर एंगल से हो रही घटना की जांच

On Nagpur violence, Police Commissioner Ravindra Singhal said, the incident is being investigated from every angle

नागपुर में हुई हिंसा को लेकर पुलिस कमिश्नर रविंद्र सिंघल ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हिंसा एक जगह से शुरू हुई थी, लेकिन यह कैसे अन्य इलाकों तक फैली, इसकी जांच जारी है। शुरुआती जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि किसी “टूल” का इस्तेमाल किया गया था, जिसके जरिए फोन कॉल या ग्रुप मैसेज के जरिए एक स्थान की घटना की जानकारी अन्य इलाकों तक फैलाई गई।

सीपी रविंद्र सिंघल ने बताया कि अब तक तीन पुलिस थानों में कुल छह एफआईआर दर्ज की गई हैं। एक एफआईआर में तीन आरोपियों के नाम हैं, दूसरी में दो और तीसरी एफआईआर में एक आरोपी को नामजद किया गया है। इन मामलों की जांच इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी कर रहे हैं, जबकि जोनल डीसीपी इस जांच की निगरानी कर रहे हैं।

सीपी ने कहा कि जिन लोगों के नाम एफआईआर में हैं, उन्हें सुबह स्थिति स्पष्ट कर दी गई थी, लेकिन शाम को वे फिर से एकजुट कैसे हुए? क्या बाहर से लोग बुलाए गए थे? यह पूरी घटना पूर्व नियोजित थी या अचानक भड़की? इस पर भी जांच जारी है। प्रारंभिक जांच में यह भी संकेत मिले हैं कि बाहरी लोगों को बुलाकर इस घटना को अंजाम दिया गया, और इसे योजनाबद्ध तरीके से फैलाने की कोशिश की गई।

पुलिस कमिश्नर ने खुलासा किया कि शुरुआत में घटनास्थल पर पत्थर मौजूद नहीं थे, लेकिन बाद में कंस्ट्रक्शन साइट से ईंटें और पत्थर लाए गए। इसका मतलब यह है कि पथराव अचानक नहीं हुआ, बल्कि इसे योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया। पुलिस अब इस पैटर्न की भी जांच कर रही है कि पथराव की रणनीति क्या थी और इसमें किन-किन लोगों की भूमिका रही।

सीपी सिंघल ने कहा कि पुलिस फिलहाल कानून-व्यवस्था बनाए रखने पर फोकस कर रही है। उन्होंने कहा, “हमारी प्राथमिकता शहर में शांति बनाए रखना है। जांच जारी है और जल्द ही हिंसा के पीछे की साजिश का खुलासा किया जाएगा।”

Leave feedback about this

  • Service